मुंबई। बॉलीवुड के चॉकलेट बॉय कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) हाल ही में फिल्म ‘शहजादा’ की शूटिंग के लिए मॉरीशस रवाना हुए थे। वो इस फिल्म के लिए काफी मेहनत भी कर रहे हैं। लेकिन इसी बीच एक्टर की सेट से कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। हालांकि एक्टर खुद भी शूटिंग के दौरान की कई तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं। कार्तिक आर्यन तो फैंस के लिए तस्वीरें और वीडियो शेयर करते ही रहते हैं, लेकिन से ट से वायरल हुई लेटेस्ट तस्वीरों की बात ही अलग होती हैं। एक्टर की सेट से ये लेटेस्ट तस्वीर उनके एक फैन पेज ने शेयर की हैं। जिनमें आप कार्तिक आर्यन को उनकी फिल्म ‘शहजादा’ के लुक में देख सकते हैं। उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर बेहद ही कम समय में काफी वायरल हो गई है।
तस्वीरें देखकर ऐसा लगता है कि कार्तिक आर्यन किसी शूटिंग सीक्वेंस के लिए जा रहे थे, जब उनकी ये फोटोज ली गई। वहीं कमेंट सेक्शन में फैंस इस तस्वीर के देखने के बाद काफी मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। हर किसी का एक्साइटमेंट लेवल तो पहले से ही काफी हाई था। लेकिन तस्वीर वायरल होने के बाद से अब फैंस क्रेजी होते दिखाई दे रहे है। कार्तिक आर्यन व्हाइट टीशर्ट, ब्लैक ट्रैक पैंट्स और बूट्स में नजर आ रहे हैं। कार्तिक आर्यन ने हाथ में ऑलिव ग्रीन शर्ट ले रखी है, इसी के साथ उन्होंने सेफ्टी गियर भी पहना हुआ है और उनका ओवर ऑल लुक बहुत कमाल का लग रहा है। कार्तिक आर्यन के साथ उनकी टीम भी नजर आ रही है।
एक के बाद एक अभी तक कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुके कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘शहजादा’ अल्लू अर्जुन की तेलुगू एक्शन-ड्रामा फिल्म ‘Ala Vaikunthapurramuloo’ का रीमेक है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि जबसे कार्तिक आर्यन बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में आए हैं, तबसे उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी है। इसी के साथ उनके पास कई फिल्में पाइपलाइन में भी है।
कार्तिक आर्यन के वर्कफ्रंट की बात करें तो ‘शहजादा’ के अलावा वह जल्द ही फिल्म ‘फ्रेडी’ और ‘भूल भुलैया 2’ में भी काम करते नजर आएंगे।