Wednesday, 15 January, 2025

---विज्ञापन---

Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai: मनोज बाजपेयी की फिल्म को न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में मिला स्टैंडिंग ओवेशन

Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai: मनोज बाजपेयी की अपकमिंग फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ जल्द ही रिलीज होने वाली है। रिलीज से पहले ही फिल्म को लेकर काफी शोर मचा हुआ है। इस बीच इस फिल्म को न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीनिंग के दौरान स्टैंडिंग ओवेशन मिला है जो मेकर्स से लेकर फिल्म […]

Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai: मनोज बाजपेयी की अपकमिंग फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ जल्द ही रिलीज होने वाली है। रिलीज से पहले ही फिल्म को लेकर काफी शोर मचा हुआ है। इस बीच इस फिल्म को न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीनिंग के दौरान स्टैंडिंग ओवेशन मिला है जो मेकर्स से लेकर फिल्म की स्टारकास्ट के लिए बड़ी उपलब्धि है।

स्क्रीनिंग पर मिला स्टैंडिंग ओवेशन (Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai)

नेशनल अवॉर्ड विनर एक्टर मनोज बाजपेयी की ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ को न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में अपनी स्क्रीनिंग के दौरान स्टैंडिंग ओवेशन मिला। इसके चलते फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज बरकरार है। बता दें कि फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान फिल्म की स्टारकास्ट से लेकर फिल्म के मेकर्स तक मौजूद थे। स्क्रीनिंग पर मिले इस रिस्पॉन्स से सब काफी खुश हैं।

इस दौरान फिल्म के लीड एक्टर मनोज बाजपेयी ने कहा कि “इंटरनेशनल स्टेज पर दर्शकों से इस तरह की शानदार प्रतिक्रिया देखना एक जबरदस्त एहसास है। जब हमारी फिल्म को न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में स्टैंडिंग ओवेशन मिला तो मेरे रोंगटे खड़े हो गए। मैं सभी का आभारी हूं।”

डायरेक्टर ने कहा- हम हकदार हैं

इस दौरान पर निर्देशक अपूर्व सिंह कार्की ने कहा कि, “दर्शकों को एक अहम संदेश भेजने के लिए पूरे दिल और कड़ी मेहनत के साथ बनाई गई इस फिल्म के लिए उनके द्वारा सराहा जाना एक विनम्र फीलिंग है। मुझे खुशी है कि हमारे कोशिशों को उसका रिवॉर्ड मिल रहा है, जिसके वह हकदार हैं।”

वकील के किरदार में मनोज बाजपेयी

मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की अपकमिंग फिल्म “सिर्फ एक बंदा काफी है” का ट्रेलर सामने आ गया है। फिल्म में उन्होंने एक ऐसे वकील का किरदार निभाया है जो एक गॉडमैन के खिलाफ केस लड़ता है। दरअसल उस शख्स के खिलाफ नाबालिग के साथ रेप करने जैसा गंभीर आरोप लगा है। बता दें कि यह फिल्म पीसी सोलंकी नाम के वकील पर बनी हुई है। अब इस फिल्म के ट्रेलर को देख आसाराम बापू के चैरिटेबल ट्रस्ट ने फिल्म के मेकर्स को नोटिस भेज दिया है। दरअसल ट्रेलर देखने के बाद लोगों ने अंदाजा लगाया है कि ये फिल्म आसाराम बापू पर आधारित है क्योंकि फिल्म में मनोज के किरदार का नाम पीसी सोलंकी है, जो आसाराम के खिलाफ केस लड़ने वाले रियल लाइफ वकील का भी नाम है। ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ 23 मई 2023 को ZEE5 पर प्रीमियर के लिए तैयार है।

First published on: May 15, 2023 06:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.