Saturday, 28 December, 2024

---विज्ञापन---

Miss Universe 2023: निकारागुआ की Sheynnis Palacios के सिर सजा मिस यूनिवर्स का ताज

Miss Universe 2023: आखिर वो पल आ ही गया जिस पल का सभी पलकें बिछाए इंतजार कर रहे थे। निकारागुआ की शेन्निस पलासिओस को मिस यूनिवर्स 2023 खिताब (Miss Universe 2023) का विजेता घोषित किया गया है। यह कार्यक्रम अल साल्वाडोर के सैन साल्वाडोर में जोस एडोल्फो पिनेडा एरिना में आयोजित किया गया था। 19 […]

Miss Universe 2023

Miss Universe 2023: आखिर वो पल आ ही गया जिस पल का सभी पलकें बिछाए इंतजार कर रहे थे। निकारागुआ की शेन्निस पलासिओस को मिस यूनिवर्स 2023 खिताब (Miss Universe 2023) का विजेता घोषित किया गया है। यह कार्यक्रम अल साल्वाडोर के सैन साल्वाडोर में जोस एडोल्फो पिनेडा एरिना में आयोजित किया गया था। 19 नवंबर को आयोजित हुए इस कार्यक्रम में उन्हें मिस यूनिवर्स 2022 यूएसए की आर’बोनी गेब्रियल ने ताज पहनाया। इस साल 72वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में 84 देशों और क्षेत्रों की प्रतियोगियों ने एक-दूसरे के खिलाफ प्रतिस्पर्धा की। इस प्रतियोगिता की मेजबानी अमेरिकी टेलीविजन प्रस्तोता जेनी माई और मिस यूनिवर्स 2012 ओलिविया कल्पो के अलावा अमेरिकी टेलीविजन प्रस्तोता मारिया मेननोस ने की थी।

यह भी पढ़ें- Miss Universe 2023: इस बार भी विश्व विजेता बनने से चूका भारत, टॉप 10 की रेस से श्वेता शारदा बाहर

इन पड़ावों से गुजरीं मिस यूनिवर्स (Miss Universe 2023)

इस बार मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली प्रतिभागियों को अलग-अलग स्टेज से गुजरना पड़ा। जिसमें पर्सनल स्टेटमेंट, इंटरव्यू, इवनिंग गाउन्स और स्विमवीयर में प्रेजेंटेशन शामिल थे। इस प्रतियोगिता में करीब 84 कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया, जिसमें भारत का प्रतिनिधित्व कर रही श्वेता शारदा भी शामिल रहीं। मगर वो फाइनल राउड पार नहीं कर पाईं। बता दें कि श्वेता फाइनल राउंड को पार नहीं कर पाई हैं। टॉप 10 की लिस्ट में श्वेता का नाम शामिल नहीं है। टॉप 3 में थाईलैंड, ऑस्ट्रेलिया और निकारागुआ की मॉडल्स ने जगह पक्की कर ली थी।

मिस डीवा यूनिवर्स 2023 की विजेता हैं श्वेता

मिस यूनिवर्स की प्रतियोगिता में भारत की तरफ से 23 साल की श्वेता शारदा पहुंचीं हैं। वह मॉडल और डांसर है, चंडीगढ़ की रहने वाली हैं। श्वेता डांस दीवाने, डांस प्लस और डांस इंडिया डांस जैसे रियलिटी शो का हिस्सा रही हैं। एक प्रतियोगी होने के अलावा, वह झलक दिखलाजा की कोरियोग्राफर भी हैं। बता दें कि श्वेता शारदा मिस डीवा यूनिवर्स 2023 की विजेता भी रही हैं।

First published on: Nov 19, 2023 09:47 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.