Satya Prem Ki Katha Teaser: कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ (Satya Prem Ki Katha) का टीजर रिलीज कर दिया गया है। दमदार टीजर के बाद एक बार फिर कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी ट्रेंड कर रहे हैं।
कियारा ने किया कमबैक (Satya Prem Ki Katha Teaser)
‘भूल भुलैया 2’ (Bhool Bhulaiyaa 2) के बाद कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन एक बार फिर पर्दे पर लौट रहे हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ (Satya Prem Ki Katha) का टीजर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के टीजर को देख एक बार फिर फैंस में फिल्म को लेकर एक्साइमेंट दौड़ गई है। दरअसल भूल भुलैया 2 में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। ये पहली बार था जब दोनों साथ में स्क्रीन शेयर कर रहे थे। वहीं फाइनली आज ‘सत्य प्रेम की कथा’ का शानदार टीजर जारी कर दिया है।
कियारा ने शेयर किया टीजर
खुद कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म का टीजर रिलीज किया है इसकी शुरुआत कार्तिक आर्यन के बैकग्राउंड डायलॉग से होती है। कार्तिक कहते सुने जाते हैं, “बाते जो कभी पूरी ना हों, वादे जो अधूरे हों, हंसी जो कभी कम ना हो। आंखें जो कभी नम ना हो और अगर हो तो बस इतना जरूर हो आंसू उसके पर आंखे मेरी नम हो। इसके बाद कार्तिक और कियारा की खूबसूरत रोमांटिक कैमिस्ट्री स्क्रीन पर नजर आती है। फिल्म की पहली झलक से तो साफ समझ आ रहा है कि फिल्म एक रोमांटिक, ड्रामा होने वाली है।
29 जून को होगी रिलीज
टीजर देख फैंस ने भी कमेंट की बरसात करना शुरू कर दिया है। एक यूजर ने टीजर पर कमेंट करते हुए लिखा कियारा और कार्तिक की वंडरफुल पेयरिंग। एक अन्य ने लिखा, “ इस लव स्टोरी मूवी के लिए बेहद एक्साइटेड”। बता दें कि फिल्म 29 जून को रिलीज होने वाली है। फिल्म को लेकर फैंस में अभी से एक्साइमेंट है। टीजर के बाद अब उन्हें इसके ट्रेलर का इंतजार है। देखने वाली बात होगी कि क्या भूल-भुलैया 2 की हिट जोड़ी कियारा और कार्तिक इस फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा पाते हैं या नहीं।