Ulajh Poster Out: बॉलीवु़ड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की लेटेस्ट फिल्म ‘उलझ’ (Ulajh) का पोस्टर रिलीज हो गया है। खुद एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस फिल्म से दो फोटो पोस्ट की हैं। फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्ट करते ही ये सोशल मीडिया पर छा गया है और हर तरफ इसकी बात हो रही है।
फिल्म ‘धाकड़’ से की थी करियर की शुरुआत (Ulajh Poster Out)
जाह्नवी कपूर बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हो गई हैं। बेहद कम फिल्मों के जरिए ही एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में पहचान बना ली है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘धड़क’ (Dhadak) से की थी। इस फिल्म में उनके अपोजिट ईशान खट्टर नजर आए थे जो फेमस एक्टर शाहिद कपूर के भाई हैं। पहली ही फिल्म से एक्ट्रेस ने काफी सुर्खियां बटोर ली थीं। उसके बाद से जाह्नवी कपूर को कई फिल्मों में देखा गया। आज वो इंडस्ट्री की एक सफल एक्ट्रेस के तौर पर अपना एक औरा बना चुकी हैं।
सामने आया उलझ का फर्स्ट लुक
आज यही जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) अपनी अपकमिंग फिल्म ‘उलझ’ (Ulajh) के साथ एक बार फिर थिएटर में कदम रखने जा रही हैं। फिल्म से उन्होंने अपना फर्स्ट लुक शेयर किया है और ये आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ‘उलझ’ के जरिए लोगों को पता चलेगा कि एक आईएफएस ऑफिसर की जिंदगी में क्या-क्या चुनौतियां होती हैं और उन चुनौतियों को झेलते हुए भी कैसे एक आईएफएस ऑफिसर अपने काम को लेकर ईमानदार रहता है।
JANHVI KAPOOR – GULSHAN DEVAIAH – ROSHAN MATHEW: ‘ULAJH’ ANNOUNCED… #JungleePictures – the producers of #Raazi and #BadhaaiHo – announce the cast of their stylized international thriller, titled #Ulajh: #JanhviKapoor, #GulshanDevaiah and #RoshanMathew.
Directed by… pic.twitter.com/uew01UMVA7
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 10, 2023
मल्टी स्टारर है फिल्म
बता दें कि यह फिल्म आईएफएस ऑफिसर की स्टोरी पर बेस्ड है। मल्टी स्टारर इस फिल्म में जाह्नवी कपूर के अलावा राजेश तैलंग, मियांग चांग, सचिन खेडेकर, राजेंद्र गुप्ता और जितेंद्र जोशी भी खड़े नजर आ रहे हैं। सभी ऑफिसर के लुक में नजर आ रहे हैं और पोस्टर में जाह्नवी कपूर भी साड़ी में नजर आ रही हैं। फोटो में उनका लुक काफी सिंपल और क्लासी दिखाई दे रहा है। यह फिल्म आईएफएस ऑफिसर पर बेस्ड है।