Sunday, 24 November, 2024

---विज्ञापन---

फिल्मों में एक्टर्स इस तरह से शूट करते हैं हॉट सीन्स, नाम जान घूम जाएगा सिर

Bollywood Stars Hot Scenes Shoot : बॉलीवुड में तमाम ऐसी फिल्में हैं जिनमें एक्टर्स हद से ज्यादा बोल्ड सीन करते हुए नजर आते हैं। ऐसे सीन्स को देखने के बाद आप ये सोचते होंगे कि आखिरकार ये स्टार्स ऐसे सीन्स को शूट कैसे करते हैं। इस तरह की फिल्म में कोई भी स्टार कैसे इस […]

Bollywood Stars Hot Scenes Shoot
Image Credit : Google

Bollywood Stars Hot Scenes Shoot : बॉलीवुड में तमाम ऐसी फिल्में हैं जिनमें एक्टर्स हद से ज्यादा बोल्ड सीन करते हुए नजर आते हैं। ऐसे सीन्स को देखने के बाद आप ये सोचते होंगे कि आखिरकार ये स्टार्स ऐसे सीन्स को शूट कैसे करते हैं। इस तरह की फिल्म में कोई भी स्टार कैसे इस तरह के रोल को करता है ये शायद कुछ लोग ही जानते हो। तो चलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि किसी भी फिल्म में कोई भी हॉट सीन कैसे शूट किया जाता है।

इस तरह से शूट किए जाते हैं हॉट सीन्स (Bollywood Stars Hot Scenes Shoot)

अक्सर ऐसा होता है कि कोई भी कलाकार बोल्ड या हॉट सीन को करने से मना कर देता है। इसके लिए निर्देशक प्लान बी को अपनाते हैं। आपने बिलकुल सही सुना। इसमें फिल्म के सीन और कलाकार दोनों ही बातों को ऊपर रखा जाता है। इस तरह के सीन को शूट करने के लिए दोनों के बीच एक शीशा लगा दिया जाता है और दोनों ही शीशे पर किस करते हैं। दर्शको को देखने में लगता है कि वो एक-दूसरे को किस कर रहे हैं लेकिन ऐसा नहीं होता दोनों एक्टर बीच में रखे शीशे को किश करते हैं।

यह भी पढ़ें : Akshara Singh की लग्जरी लाइफ देख रह जाएंगे हैरान, करोड़ों का है घर तो बेहतरीन कार कलेक्शन

ऐसे इंटिमेट होते हैं एक्टर्स (Bollywood Stars Hot Scenes Shoot)

किसी भी फिल्म में अगर कोई इंटीमेट सीन शूट करना होता है तो इसके लिए सबसे पहले दोनों एक्टर्स का राजी होना जरुरी है लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो इसके लिए एयर बैग का इस्तेमाल किया जाता है। इसके साथ ही एक्ट्रेस के लिए पुशअप पैड्स होते हैं। अगर किसी सीन में एक्ट्रेस को टॉपलेस दिखाना हो तो इसके लिए आगे पहनने वाले सिलिकॉन पैड को यूज किया जाता है।

कोई अगर इंटिमेट नहीं होना चाहता तो…

किसी फिल्म में अगर कोई ऐसा सीन है, जिसे करने में किसी कलाकार को अनकंफरटेबल फील होता है, तो इसके लिए निर्देशक क्रोमा शॉट्स लेते हैं। इसमें नीले या हरे रंग के कवर के साथ इस तरह के सीन को शूट किया जाता है। फिर जब एडिटिंग होती है, तो इसे हटा दिया जाता है। ऐसा करने से फिल्म का सीन भी आसानी से शूट हो जाता है और कलाकार की बात भी ऊपर रह जाती है। हालांकि कुछ लोग ऐसा कर लेते हैं लेकिन जो नहीं कर पाते हैं उनके लिए यही रास्ता अपनाया जाता है।

First published on: Sep 20, 2023 05:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.