Wednesday, 14 January, 2026

---विज्ञापन---

Saiyaara से कई गुना बेहतर है साउथ की ये फिल्म, रोमांस और इमोशन का है डबल डोज

Ithiri Neram: अगर आप कोई रोमांटिक और प्यारी सी फिल्म देखना चाहते हैं तो साउथ की ये फिल्म आपके लिए ही है. आप इस फिल्म को घर पर बैठ कर आराम से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं. इसकी शानदार कहानी आपको बहुत पसंद आएगी.

South movie Ethiri Neram

Ithiri Neram: साल 2025 में कई फिल्में रिलीज हुईं, जिसमें रोमांटिक फिल्में भी खूब शामिल थीं. साल 2025 में एक फिल्म रिलीज हुई थी, जिसका नाम था सैयारा. ये फिल्म बॉलीवुड में जबरदस्त कमाई की थी. फिल्म की कहानी लोगों को बहुत ज्यादा पसंद भी आई. अगर आप ऐसी फिल्म देखना चाहते हैं तो मलयालम सिनेमा की फिल्म ‘इथिरी नेरम’ (Ithiri Neram) आपकी वॉचलिस्ट में जरूर होनी चाहिए. कॉलेज के पुराने प्यार, अधूरे सवालों और एक लंबी खामोश रात के इर्द-गिर्द वाली यह फिल्म अब ओटीटी पर दस्तक दे चुकी है.

क्या है इस फिल्म की कहानी?

फिल्म की कहानी विशाल शक्ति ने लिखी है, जो हमें अनिश और अंजना की दुनिया में ले जाती है. अनिश (रोशन मैथ्यू) एक सफल पॉडकास्ट होस्ट है, जो अपनी रोजमर्रा की जिंदगी और दोस्तों के साथ रीयूनियन की प्लानिंग में बिजी है. तभी अचानक एक फोन कॉल सन्नाटे को चीर देता है. यह फोन उसकी एक्स-लवर अंजना (जरीन शिहाब) का है. 8 साल का लंबा वक्त गुजर चुका है, लेकिन अंजना शहर छोड़ने से पहले अनिश से एक आखिरी बार मिलना चाहती है.

वह एक रात, पुरानी यादों का झोंका और एक लंबी ड्राइव

दोनों उन जख्मों को कुरेदते हैं जिन्हें वक्त ने भरने की कोशिश की थी. लेकिन जैसे-जैसे रात गहराती है और शराब का नशा बढ़ता है, कहानी एक ऐसे मोड़ पर खड़ी हो जाती है, जहां उन्हें अपनी जिंदगी के सबसे कठिन फैसले लेने पड़ते हैं.

कहां और कैसे देखें?

अगर आप घर बैठे इस खूबसूरत रोमांटिक ड्रामा का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो यह फिल्म अब SunNXT प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रही है. इस ‘प्योर’ मलयालम रोमांस को देखने के लिए आपके पास इस ओटीटी का एक्टिव सब्सक्रिप्शन होना जरूरी है. 7 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर औसत रिस्पॉन्स मिला था, लेकिन डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इसे लोग ज्यादा पसंद कर रहें हैं. अगर आप भारी-भरकम एक्शन और मेलोड्रामा से थक चुके हैं और कोई सिंपल और अच्छी फिल्म देखना चाहते हैं, तो यह फिल्म आपके लिए है.

First published on: Jan 13, 2026 10:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.