Rajinikanth: साउथ सिनेमा के मशहूर एक्टर रजनीकांत ने अपनी बड़ी बेटी ऐश्वर्या के साथ तिरुमाला के ऊपर स्थित श्री वेंकटेश्वर मंदिर पहुंचे। उन्होंने वहां पूजा-अर्चना की और पुजारियों के साथ मिलकर उन्होंने विभिन्न अनुष्ठान किए। साथ ही अभिनेता ने मंदिर में अपनी श्रद्धा के अनुसार भगवान से आशीर्वाद लिया। अब इसकी कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
वेंकटेश्वर मंदिर पहुंचे थलाइवा
वायरल हो रहे तस्वीरों और वीडियोज में देखा जा सकता है कि रजनीकांत मुख्य द्वार से अपनी बेटी ऐश्वर्या के साथ श्री वेंकटेश्वर मंदिर मंदिर में पहुंचे और भगवान के दर्शन किए। हाल ही में रजनीकांत ने अपना 72वां जन्मदिन मनाया था, इसी खुशी में रजनीकांत अपनी बेटी के साथ अपने जन्मदिन के बाद गुरुवार को भगवान का आशीर्वाद लेने मंदिर पहुंचे।
Super star @rajinikanth along with daughter @ash_rajinikanth visited Thirumala devasthanam and participated in Suprabatha seva. ✨#Rajinikanth𓃵 pic.twitter.com/vk9pIFmWpg
— 𝐕𝐚𝐦𝐬𝐢𝐒𝐡𝐞𝐤𝐚𝐫 (@UrsVamsiShekar) December 15, 2022
खबरों के मुताबिक, रजनीकांत आज दिन में कडपा में पेड्डा दरगाह भी जाएंगे। वह अपनी बेटी के साथ अमीन पीर दरगाह में नमाज अदा करेंगे, जिसे पेड्डा दरगाह के नाम से भी जाना जाता है।
और पढ़िए –Thalapathy Vijay Meet Fans: फैंस को गोद में उठाए दिखे साउथ स्टार विजय, तस्वीरें वायरल
Superstar #Rajinikanth with his daughter Aishwarya offers prayers at the hills shrine of Lord Venkateswara atop Tirumala Hills in Tirupati. Earlier this week the cine star celebrated his 72nd birthday. #AndhraPradesh pic.twitter.com/PpgfwaqEzE
— Ashish (@KP_Aashish) December 15, 2022
रजनीकांत का वर्कफ्रंट
#Rajinikanth After Dharishnam At Tirupati & Next Heading To the Amin Bir Dargah in Kadapa Along With IsaiPuyal #ARRahman 🕌🕋
That's Thalaivar Visiting Both Hindu Temple & Muslim Dargah in Same Day♥️ pic.twitter.com/TMzARkGTbN
— Saloon Kada Shanmugam (@saloon_kada) December 15, 2022
वर्कफ्रंट की बात करें तो, रजनीकांत फिलहाल ‘जेलर’ फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। ये फिल्म अगले साल की पहली तिमाही में रिलीज होगी। निर्माता द्वारा इस फिल्म का फिल्म का एक विशेष टीजर जारी किया गया है, जिसमें सुपरस्टार को मुथुवेल पांडियन के रूप में पेश किया गया। टीजर देखने से पता चलता है कि फिल्म की कहानी जबरदस्त है। इसके अलावा रजनीकांत अपनी बेटी ऐश्वर्या के निर्देशन में बनी फिल्म ‘लाल सलाम’ में दिखाई देंगे। सुपरस्टार इस फिल्म में कैमियो करते नजर आएंगे।
यहाँ पढ़िए – टॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें