Kamal Haasan Discharge: टॉलीवुड के सुपरस्टार कमल हासन (Kamal Haasan) को लेकर खबर आई थी कि उनकी तबीयत खराब हो गई है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस खबर को सुनने के बाद फैंस ने दुआएं मांगनी शुरू कर दी और अब फैंस की दुआएं कुबूल हो गई है। दरअसल, जानकारी मिल रही हैं कि कमल हासन को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस खबर को सुनने के बाद फैंस ने राहत की सांस ली है।
अस्पताल से मिली छुट्टी
कमल हासन (Kamal Haasan) की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें 23 नवंबर को श्री रामचंद्र मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया था जिसके बाद उनकी हालत नाजुक होती चली गई और अब उनकी सेहत में सुधार होने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। कमल हासन को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें पूरी तरह से ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी है। इतना नहीं डॉक्टरों ने सलाह दी है कि वो घर जाकर आराम करें और ध्यान रखें।
और पढ़िए –Bollywood के दिग्गज एक्टर विक्रम गोखले आईसीयू में भर्ती, हालत नाज़ुक
https://twitter.com/rameshlaus/status/1595625161533054977?s=20&t=kyWMevW8Q95ab4Bpb6VYkQ
अचानक होने लगी थी बेचैनी
कमल हासन (Kamal Haasan) को लेकर खबर है कि रात में उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई थी। कमल हासन को बुखार हुआ और बेचैनी बढ़ने लगी। जिसके बाद उन्हें तुंर तश्री रामचंद्र मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया और डाक्टरों ने इलाज कर उन्हें ठीक कर दिया और अब वो अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए है। हालांकि उन्हें अभी डॉक्टर्स ने आराम करने की सलाह दी है। वहीं उम्मीद है कि अब वो कुछ दिन बाद ही शूटिंग करेंगे।
शूटिंग से लिया ब्रेक!
कमल हासन (Kamal Haasan) के काम की बात करें तो एक्टर हाल ही में फिल्म ‘विक्रम’ में नजर आए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। फिल्म ने कई फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था। इसके साथ ही वो फिल्म ‘इंडियन’ के दूसरे पार्ट में नजर आएंगे जिसका लुक भी सामने आ चुका है। इसी के साथ वो इन दिन रियलिटी शो ‘बिग बॉस तमिल’ की शूटिंग कर रहे हैं। आपको बता दें, कमल हासन साउथ सिनेमा के बड़े एक्टर हैं जिनकी फैन फॉलोइंग काफी शानदार हैं। वहीं अब फैंस एक बार फिर उन्हें पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहे हैं।
यहाँ पढ़िए – टॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें