Mana Varaprasad Garu Collection: साउथ फिल्मों और स्टार्स का एक अलग ही क्रेज होता है. हाल ही में मेगास्टार चिरंजीवी की नई फिल्म “मना शंकर वरप्रसाद गारु” ने सिनेमागफारों में दस्तक दी. एक्शन और कॉमेडी से भरपूर ये फिल्म 12 जनवरी 2026 को सोमवार को रिलीज हुई, जो संक्रांति (पोंगल) की छुट्टियों से ठीक पहले आई है. फिल्म को अनिल राविपुड़ी ने डायरेक्ट किया है. इसमें चिरंजीवी के साथ लेडी सुपरस्टार नयनतारा लीड रोल में हैं. वहीं दग्गुबाती वेंकटेश का कैमियो है. फिल्म को सिनेमाघरों में खूब पसंद किया जा रहा है. खासकर इससे चिरंजीवी का किरदार बेहद पसंद किया जा रहा है.
पहले दिन ताबड़तोड़ कमाई
“मना शंकर वरप्रसाद गारु” ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया. भारत में पहले दिन 65% से ज्यादा ऑक्यूपेंसी रही. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है. पेड प्रीव्यू (रविवार) से 8.75 करोड़ और सोमवार अपने पहले दिन फिल्म ने 28.75 करोड़ नेट कलेक्शन के साथ इसने भारत में कुल 37.50 करोड़ नेट (लगभग 44.75 करोड़ ग्रॉस) कमाए. ओवरसीज में भी जबरदस्त प्रदर्शन रहा, जहां 2.3 मिलियन डॉलर से ज्यादा की कमाई हुई. इससे फिल्म का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 65.75 करोड़ पहुंच गया. कुछ रिपोर्ट्स में यह आंकड़ा 84 करोड़ तक बताया जा रहा है, जो प्रीमियर और पहले दिन के कलेक्शन को मिलाकर है. ऐसे फिल्म ने बॉलीवुड से लेकर साउथ की कई फिल्मों का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.

टूटा ‘गदर 2’ और ‘पुष्पा’ का रिकॉर्ड
अपनी जबरदस्त ओपनिंग से चिरंजीवी की इस फिल्म ने पुष्पा: द राइज (62.50 करोड़), भीमला नायक (57.80 करोड़) और गदर 2 (53.20 करोड़) के पहले दिन के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. साथ ही, ये भारतीय बॉक्स ऑफिस पर नंबर 1 बन गई. इसके सामने अब प्रभास की द राजा साब भी पिछड़ती जा रही है, जिसका कलेक्शन लगातार गिरता जा रहा है. आने वाले दिनों में चिरंजीवी की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर और भी अच्छा प्रदर्शन कर सकती है.