Chetan Kumar Ahimsa FIR: ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा’ (Kantara) अब हिंदी बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ रही है। इस फिल्म को ऑडियंस के साथ-साथ टॉलीवुड और बॉलीवुड सितारों ने भी खूब सराहा है। सेलेब्स, मूवी को देखने के बाद सोशल मीडिया के जरिए अपना रिव्यू दे रहे हैं। वहीं कन्नड़ एक्टर चेतन कुमार (Chetan Kumar Ahimsa) ने कांतारा में दिखाए गए ‘भूल कोला’ वाले सीन को लेकर कुछ ऐसा बोल दिया है, जिससे चारों तरफ बवाल मचा हुआ है। इतना ही नहीं मामला अब पुलिस स्टेशन पहुंच चुका है और एक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।
कन्नड़ एक्टर पर दर्ज हुई एफआईआर
ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा’ अपने रिलीज के बाद से ही हेडलाइंस का हिस्सा बनी हुई है। जैसे-जैसे इसे अलग-अलग बीट में रिलीज किया जा रहा है, वैसे-वैसे इसे लेकर नए-नए ओपिनियन सामने आ रहे हैं और बवाल मच जा रहा है। वहीं अब कन्नड़ एक्टर चेतन कुमार ने मूवी को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है जिससे विवाद गहरा गया है। एक्टर के खिलाफ कर्नाटक के उडुपी जिले के पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। इस बात की जानकारी न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्वीट कर दी है। ट्विट में बताया गया है कि चेतन कुमार पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है, और इसी को लेकर एफआईआर दर्ज कराई गई है।
Karnataka Police has registered an FIR against Kannada actor Chetan for allegedly hurting religious sentiments on the basis of a complaint against him alleging that he made "derogatory"statements while commenting on tradition of ‘Bhoota Kola' depicted in Kannada movie 'Kantara'
— ANI (@ANI) October 23, 2022
क्या है ‘भूत कोला’ प्रथा
पैन इंडिया की फिल्म ‘कांतारा’ को लेकर फिलहाल विवाद गर्माया हुआ है। कन्नड़ एक्टर चेतन कुमार ने कांतारा में दिखाए गए ‘भूल कोला’ वाले सीन में परंपरा को लेकर एक बयान दे दिया है, जिसे लोगों के जरिए आपत्तिजनक बताया जा रहा है। बताते चलें कि ‘भूत कोला’ कर्नाटक की दैवीय ग्रामीण प्रथा के रुप में जानी जाती है। इसमें गांव के लोग एक देव की पूजा करते हैं। मान्यता ये है कि एक शख्स देव के वस्त्र और वेश भूषा लेता है। इस शख्स को लेकर लोग मानते हैं कि ऐसा करने वाले शख्स में सच में देवता वास करते हैं। इस देव नृतक भी कहा जाता है।
Glad our Kannada film ‘Kantara’ is making national waves
Director Rishabh Shetty claims Bhootha Kola is ‘Hindu culture’
False
Our Pambada/Nalike/Parawa’s Bahujan traditions predate Vedic-Brahminical Hinduism
We ask that Moolnivasi cultures be shown w/ truth on & off screen
— Chetan Kumar Ahimsa / ಚೇತನ್ ಅಹಿಂಸಾ (@ChetanAhimsa) October 18, 2022
हिंदी बीट में भी कमाल कर रही फिल्म
सप्तमी गौड़ा और ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा तारीफें बटोरने के साथ ही हिंदी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। बीते दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और साउथ सुपरस्टार प्रभास इसकी दिल खोलकर तारीफ करते नजर आए थे।
यहाँ पढ़िए – टॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें