Thursday, 19 December, 2024

---विज्ञापन---

जब कास्टिंग काउच का शिकार हुईं टीवी की Anupamaa,वर्षों बाद छलका Rupali Ganguly का दर्द

Rupali Ganguly: टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान चौंका देने वाला खुलासा किया है। बातचीत के दौरान उनसे यह पूछा गया कि क्या आपको फिल्म और टीवी एक्टर्स के बीच भेदभाव का सामना करना पड़ा है, जिसके जवाब में एक्ट्रेस ने बात करते हुए बताया […]

Anupamaa
Social Media

Rupali Ganguly: टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान चौंका देने वाला खुलासा किया है। बातचीत के दौरान उनसे यह पूछा गया कि क्या आपको फिल्म और टीवी एक्टर्स के बीच भेदभाव का सामना करना पड़ा है, जिसके जवाब में एक्ट्रेस ने बात करते हुए बताया कि कास्टिंग काउच का सामना करने के बाद फिल्मों से दूर जाना उनकी पसंद थी।

यह भी पढ़ें- Ganapath के प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंचे टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन, फैंस संग ली खूब सेल्फी

‘अनुपमा’ से मिली पहचान

रूपाली ने आगे कहा, ‘हो सकता है कि कुछ लोगों को इसका सामना न करना पड़ा हो, लेकिन मेरे जैसे लोगों को इसका सामना करना पड़ा और हमने यह विकल्प न चुनने का फैसला किया।’ एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत 2000 से की थी, लेकिन उन्हें फेम स्टार प्लस के फेमस शो ‘अनुपमा’ से मिला। इस शो की वजह से वह एक घरेलू नाम बन गईं। रूपाली एक फिल्मी परिवार से तालुक रखती हैं, मगर इसके बाद भी उन्हें कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था। बता दें कि एक्ट्रेस फिल्म निर्माता अनिल गांगुली की बेटी हैं।

यह भी पढ़ें- मशहूर एक्टर का हार्ट अटैक से हुआ निधन, सिनेमा जगत में पसरा मातम

फिल्मी परिवार से रखती हैं तालुक

रूपाली ने शेयर करते हुए कहा कि जब उन्होंने टीवी में काम करना शुरू किया, तो उन्हें परिवार और दोस्तों ने फेल होने के रूप में देखा क्योंकि वह एक फिल्मी परिवार से थीं और टीवी में काम कर रही थीं। उन्होंने कहा, ‘उस वक्त मुझे खुद को छोटा महसूस होता था, लेकिन आज मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है। मेरी अनुपमा ने मुझे वह कद और पद दिया है जिसका मैंने हमेशा सपना देखा था।’

यह भी पढ़ें- फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं कोई ताल्लुक, हर किसी के लिए इंस्पिरेशन बनीं नेशनल अवॉर्ड विनर Kriti Sanon

First published on: Oct 19, 2023 09:10 AM