Urvashi Rautela Elvish Yadav Upcoming Video Song: बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विस यादव इन दिनों अपनी सक्सेस को खूब एन्जॉय कर रहे हैं। जब से एल्विस बिग बॉस के घर से बाहर आये हैं तब से उन्हें कई सारे प्रोजेक्ट्स मिल चुके हैं। इसके साथ ही वो जल्द ही एक नया म्यूजिक वीडियो ‘हम तो दीवाने’ लेकर आने वाले हैं। एल्विस इस गाने में बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के साथ रोमांस करते हुए दिखाई देने वाले हैं।
उर्वशी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो
फैंस उर्वशी रौतेला और एल्विश यादव को एक साथ देखने के लिए बेहद एक्साइटेड नजर आ आ रहे हैं। इसके साथ ही उर्वशी ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। शेयर किये गए वीडियो में एक्ट्रेस गाने की तैयारी करती हुईं नजर आ रही हैं।
यह भी पढ़ें: Jaya Bachchan के साथ घूमने क्यों नहीं जाते Amitabh Bachchan ? KBC में किया खुलासा
अपने हीरो एल्विस यादव के लिए उर्वशी ने लिखा (Urvashi Elvish Upcoming song)
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई वीडियो में उर्वशी रौतेला ने कैप्शन में लिखा- ‘मैं अपने हीरो एल्विश के लिए गाने की लिरिक्स याद कर रही हूं।’ इसके साथ ही एक्ट्रेस ने इस वीडियो को अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी शेयर किया है। स्टोरी पर शेयर करते हुए उर्वशी ने लिखा- ‘राव साहब ही राव साहब हो रही है।’
जल्द रिलीज होने वाला है गाना (Urvashi Rautela Elvish Yadav)
वहीं आपको बता दें कि बीते दिनों पहले एल्विस यादव और उर्वशी रौतेला राजस्थान में अपने गाने की शूटिंग कर रहे थे। गाने की शूटिंग के दौरान के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुए। वायरल वीडियोज दोनों को देशी अंदाज में देखा गया। कहा जा रहा है कि गाने की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है और जल्द ही यह रिलीज हो वाले है।