Tuesday, 28 January, 2025

---विज्ञापन---

Uorfi Javed: उर्फी जावेद को साइकिल की चेन पहनना पड़ा भारी, शरीर पर आई गंभीर चोट

Uorfi Javed Video: उर्फी जावेद (Uorfi Javed) रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल किए जाने वाले चीजों से ड्रेस बनाती हैं और उन्हें पहनकर लाइमलाइट में आ जाती हैं। वहीं अब उर्फी ने साइकिल की चेन उतारकर पहन ली है। हालांकि, एक्ट्रेस का ये मूव उनपर ही भारी पड़ गया है। एक्ट्रेस को बॉडी पर गंभीर […]

Uorfi Javed: उर्फी जावेद को साइकिल की चेन पहनना पड़ा भारी, शरीर पर आए गंभीर चोट
Uorfi Javed: उर्फी जावेद को साइकिल की चेन पहनना पड़ा भारी, शरीर पर आए गंभीर चोट

Uorfi Javed Video: उर्फी जावेद (Uorfi Javed) रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल किए जाने वाले चीजों से ड्रेस बनाती हैं और उन्हें पहनकर लाइमलाइट में आ जाती हैं। वहीं अब उर्फी ने साइकिल की चेन उतारकर पहन ली है। हालांकि, एक्ट्रेस का ये मूव उनपर ही भारी पड़ गया है। एक्ट्रेस को बॉडी पर गंभीर चोट लगे हैं, जिसकी झलक उन्होंने पोस्ट के जरिए दिखाई है।

Uorfi Javed ने पहनी चेन

उर्फी जावेद ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट को अपडेट करते हुए एक वीडियो (Uorfi Javed Video) साझा किया है। इस क्लिप में उर्फी पहले तो ऑलिव ग्रीन कलर के शॉर्ट्स और ब्रालेट टॉप में साइकिल चलाती नजर आ रही हैं। इसके बाद उर्फी साइकिल की उतरी हुई चेन को दिखाती हैं। इसके अगले ही पल वीडियो में जो नजारा देखने को मिलता है उससे सभी दंग हो जाते हैं। उर्फी, उसी उतरी हुई चेन को शरीर पर पहन पोज देती नजर आ रही हैं।

और पढ़िएTina Dutta Eviction: ‘बिग बॉस 16’ से बाहर हुईं टीना दत्ता, ट्विटर पर आई रिएक्शन की बाढ़

Uorfi Javed को आई गंभीर चोट

उर्फी जावेद ने अपने इस वीडियो को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है,’साइकिल की चेन !! यहां तक ​​कि मैं भी इससे पोशाक के बारे में कभी नहीं सोच सकती थी! यह मेरा विचार नहीं था, एक दोस्त ने मजाक में कहा था कि इसने तो साइकिल की चेन की ड्रेस बना दी – मैं इंतजार कर रही थी…मैंने ऐसा कभी नहीं किया लेकिन हो सकता है कि मैं कर सकती हूं।’ उर्फी का ये वीडियो सामने आते ही वायरल हो गया है और यूजर्स इसपर ताबड़तोड़ रिएक्शन दे रहे हैं।

और पढ़िएVideo: निया शर्मा ने ब्रालेट में कराया स्टनिंग फोटोशूट, यूजर बोला- ‘आपने मौसम बदल दिया’

Uorfi Javed ने दिखाई चोट की झलक

हालांकि, उर्फी ने इस क्लिप को साझा करने के बाद अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर साझा की है। इस पिक्चर में उर्फी अपनी बॉडी की हालत दिखा रही हैं जो साइकिल की चेन पहनने से हुई है। उर्फी ने इस फोटो को शेयर करते हुए नोट में लिखा है,’मैंने एक ऐसी चीज की ड्रेस बनाई की मुझे ही चोट लग गई अच्छे से।’

यहाँ पढ़िए  टेलीविज़न से जुड़ी ख़बरें

First published on: Dec 09, 2022 04:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.