Sunday, 25 January, 2026

---विज्ञापन---

‘शाहरुख, सलमान, आमिर स्टार कैसे बने…’, एआर रहमान के बयान पर टीवी के ‘राम’ ने किया सवाल, बोले- हर धर्म…

Arun Govil Questions Oscar Winner AR Rahman: ऑस्कर विनर एआर रहमान से टीवी के 'राम', यानी एक्टर अरुण गोविल, ने उनके 'सांप्रदायिक' वाले बयान पर एक बड़ा सवाल किया है.

Arun Govil Questions Oscar Winner AR Rahman

Arun Govil Questions Oscar Winner AR Rahman: ऑस्कर विनर कंपोजर और सिंगर एआर रहमान के सितारे इन दिनों गर्दिश में हैं. एआर रहमान को पिछले दिनों से अपने ‘सांप्रदायिक’ वाले बयान को लेकर सोशल मीडिया पर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा इंडस्ट्री के लोगों ने भी उनके इस बयान पर आपत्ति जताई है. इस मामले में अब रामानंद सागर की ‘रामायण’ के भगवान ‘राम’ यानी एक्टर अरुण गोविल का बयान सामने आया है. इस मामले पर टिप्पणी करते हुए अरुण गोविल ने सिंगर से एक बड़ा सवाल पूछा है. चलिए जानते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा है?

फिल्म इंडस्ट्री ही…

एआर रहमान के ‘सांप्रदायिक’ वाले बयान पर अपनी राय देते हुए अरुण गोविल ने कहा, ‘हमारी इंडस्ट्री में ऐसा कभी नहीं हुआ कि सांप्रदायिक भेदभाव के कारण लोगों को काम न मिला हो. हमारी इंडस्ट्री में इसके कई उदाहरण मौजूद हैं, इस इंडस्ट्री में हर धर्म के लोगों ने काम किया है. आज ऐसी कोई बात नहीं है, असल में फिल्म इंडस्ट्री ही एकमात्र ऐसी इंडस्ट्री है जहां सांप्रदायिक भेदभाव नहीं है.’

यह भी पढ़ें: Box Office Report: दूसरे दिन रात में Border 2 ने की बंपर कमाई, जानें Day 2 का टोटल कलेक्शन

एआर रहमान से टीवी के ‘राम’ का सवाल

अरुण गोविल ने पीटीआई से बात करते हुए कहा, ‘पहले दिलीप कुमार जैसे एक्टर थे, जो अपने समय में इंडस्ट्री के बादशाह थे, आज भी शाहरुख, सलमान और आमिर ये सभी स्टार्स हैं, अगर सांप्रदायिक भेदभाव होता, तो ये लोग स्टार कैसे बन पाते?’

क्या है पूरा मामला

बता दें कि बीबीसी को दिए इंटरव्यू में रहमान ने कहा था, ‘आजकल जो लोग क्रिएटिव नहीं हैं, उनके पास फैसले लेने की शक्ति है, और यह शायद सांप्रदायिक मुद्दा भी हो रहा है, लेकिन सारी चीजें सीधे तौर पर नहीं चल रही हैं. ऐसे फैसले अक्सर उन तक इंडेक्टली पहुंचते हैं.’ जब इसका विरोध हुआ तो उन्होंने जवाब देते हुए वीडियो मैसेज जारी कर दिया है.

First published on: Jan 25, 2026 11:22 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.