Arjun Bijlani’s Father-in-law: टीवी के पॉपुलर एक्टर अर्जुन बिजलानी के घर से एक बहुत ही बुरी खबर सामने आई है. दरअसल, नए साल के मौके पर जहां पूरा देश जश्न मना रहा था. वहीं, अर्जुन बिजलानी के घर एक दुखद घटना हो गई. अर्जुन के ससुर राकेश चंद्र स्वामी का निधन हो गया है. उन्होंने 73 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली. राकेश चंद्र के निधन से बिजलानी परिवार और उनके करीबी दोस्तों के बीच शोक का माहौल है. अर्जुन बिजलानी का अपने ससुर के साथ बहुत ही खास बॉन्ड था.
नेहा स्वामी का रो-रो कर बुरा हाल
बता दें कि पिता राकेश चंद्र स्वामी के निधन से अर्जुन की पत्नी नेहा स्वामी का रो-रो कर बुरा हाल है. इस दौरान अर्जुन अपनी पत्नी और बेटे को संभालने की कोशिश करते नजर आए. बताया जा रहा है कि राकेश चंद्र स्वामी काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. फ्लाइट पकड़ने से पहले नेहा और अर्जुन घर पर उनसे मिलकर गए थे, लेकिन अचानक इस खबर ने उन्हें जोर का झटका दिया.
Arjun Bijlani performs the final rites of his father-in-law while holding his son close. 💔
— Thegossipgully.com (@thegossipgully) January 1, 2026
A truly emotional moment… Strength to Arjun, Neha Swami & family 🙏#ArjunBijlani #NehaSwami #AyaanBijlani #RIP #Strength pic.twitter.com/JUpp6RmpZO
डिनर से पहले आया स्ट्रोक
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, अर्जुन और नेहा के परिवार के एक सदस्य ने बताया कि वो बिल्कुल ठीक थे, डिनर करने वाले थे कि अचानक उन्हें स्ट्रोक आ गया, जिसके बाद उन्हें तुरंत बेलेव्यू हॉस्पिटल ले गए, जहां उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था, लेकिन इलाज के दौरान ही उनका निधन हो गया. उनके इस तरह अचानक चले जाने से पूरा परिवार सदमे में है. सदस्य ने बताया कि ये पूरे परिवार के लिए एक बड़ा झटका है, जिससे सभी उबरने की कोशिश कर रहे हैं.
Actor Arjun Bijlani and wife Neha Swami perform the last rites of their father, Rakesh Chandra Swami, in Mumbai.#ArjunBijlani #NehaSwami #RakeshChandraSwami #RestInPeace #FamilyFirst #MumbaiDiaries #BrokenHearted pic.twitter.com/dqM0BzVwZt
— ITV Gold (@ITVGold) January 1, 2026
ससुर के बहुत करीब थे अर्जुन
रिपोर्ट के अनुसार, अर्जुन अपने ससुर के बहुत करीब थे. अर्जुन के अपने पिता का निधन सालों पहले हो गया था. इसलिए ससुर के साथ उनका बॉन्ड पिता-बेटे जैसा था. अर्जुन और नेहा अपने बेटे के साथ दुबई में नए साल की छुट्टियां मना रहे थे, लेकिन जैसे ही उन्हें यह खबर मिली, वे अपनी ट्रिप छोड़कर तुरंत मुंबई लौट आए.