Tunisha Case Update: तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) का सुसाइड केस सुर्खियों में है। एक्ट्रेस ने 24 दिसंबर को सीरियल ‘अलीबाबा’ के सेट पर मौत को गले लगा लिया। इसके बाद तुनिषा की मां के आरोपों के आधार पर पुलिस ने तुनिषा के एक्स बॉयफ्रेंड और को-स्टार शीजान खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बताते चलें कि 31 दिसंबर को वसई कोर्ट में सुनवाई के बाद एक्टर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वहीं अब शीजान के वकील ने उनके जमानत की अर्जी लगाई है।
शीजान खान की जमानत अर्जी दायर (Tunisha Case Update)
शीजान खान (Sheezan Khan) के वकील शैलेंद्र मिश्रा ने बीते दिन एक्टर की बहनों और मां के साथ मिलकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में तुनिषा की मां की तरफ से लगाए गए आरोपों पर पलटवार (Tunisha Case Update) किया गया। वहीं इस मामले में नई अपडेट देते हुए शीजान के वकील शैंलेंद्र मिश्रा ने एक लीडिंग टेबलॉयड को बताया है,’हमने जमानत अर्जी दायर कर दी है। आने वाली सात जनवरी को इसपर सुनवाई की जाएगी। मामले में पुलिस को भी रिपोर्ट दर्ज करने के लिए नोटिस जारी किया गया है।’
और पढ़िए –Debina Bonnerjee Daughter Name: देबिना-गुरमीत ने किया बेटी के नाम का खुलासा
शीजान के वकील का बड़ा दावा
बताते चलें कि बीते दिन शीजान खान के वकील और घरवालों ने तुनिषा शर्मा की मां के आरोपों पर पलटवार करते हुए उनपर ही कई गंभीर आरोप लगाए। शैलेंद्र मिश्रा ने दावा किया कि एक दफा खुद तुनिषा की मां ने उनका गला दबाने की कोशिश की थी। वहीं एक्टर के परिवार ने शीजान के जरिए तुनिषा को हिजाब पहनाने और दरगाह ले जाने के दावों को झूठा और बेबुनियाद करार दिया।
और पढ़िए –Bigg Boss 16 Update: सौन्दर्या-अर्चना ने उतारी शालीन-टीना की नकल, आईं करीब
7 जनवरी को होगी जमानत अर्जी पर सुनवाई
शीजान के वकील शैलेंद्र मिश्रा ने ये भी दावा किया है कि पुलिस की जांच में अभी तक वॉट्सऐप चैट में कोई ऐसी चीज सामने नहीं आई है, जिससे इस बात की पुष्टि हो कि तुनिषा और शीजान के बीच मन-मुटाव था। शैलेंद्र ने कहा है कि दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में मूवऑन कर चुके थे। बताते चलें कि 25 दिसंबर को गिरफ्तार हुए शीजान को कोर्ट ने 31 दिसंबर को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। इसी को लेकर शैलेंद्र मिश्रा ने सोमवार को वसई कोर्ट में शीजान की जमानत के लिए अर्जी लगाई है, इसपर सुनवाई 7 जनवरी को होगी।
अभी पढ़ें – टेली-विज़न से जुड़ी ख़बरें