Shivangi Joshi Dating: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सीरियल में नायरा का किरदार निभाकर घर-घर में अपनी पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) फैंस की फेवरेट हैं। एक्ट्रेस का हर एक सोशल मीडिया पोस्ट सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा जाता है। फैंस भी एक्ट्रेस की हर एक एक्टिविटी पर दिल खोलकर प्यार लुटाते नजर आते हैं। इसी कड़ी में शिवांगी जोशी की पर्सनल लाइफ को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस अपनी ही इंडस्ट्री से एक डैपर एक्टर को डेट कर रही हैं।
Shivangi Joshi को हुआ प्यार
शिवांगी जोशी को लेकर बीते दिनों खबरें थीं कि वो अपने को-स्टार मोहसिन खान को डेट कर रही हैं। लेकिन अब जो रिपोर्ट आई है उसमें किसी और ही एक्टर का नाम सामने आया है। रिपोर्ट की मानें तो ‘बालिका वधु 2’ फेम एक्ट्रेस, एक्टर रणदीप राय (Randeep Rai) संग गुपचुप इश्क लड़ा रही हैं। बताते चलें कि इससे पहले भी शिवांगी जोशी और रणदीप राय के डेटिंग की खबरें वायरल हुई थीं लेकिन दोनों की तरफ से इसपर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आई थी।
और पढ़िए –Desi Vibes With Shehnaaz Gill: विक्की कौशल ने पंजाब की कटरीना संग किया रोमांस, वीडियो वायरल
Randeep Rai को कर रहीं डेट
एक लीडिंग टेबलॉयड की रिपोर्ट के मुताबिक, रणदीप और शिवांगी टीवी सीरियल ‘बालिका वधु 2’ से साथ आए थे। यहीं से दोनों की दोस्ती हुई और धीरे-धीरे ये रिश्ता प्यार में बदल गया। सूत्रों का बताना है कि शिवांगी जोशी और रणदीप राय बीते तीन महीने से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों को एक-दूसरे की बिल्डिंग के बाहर स्पॉट किया जाता है। साथ ही ये दोनों कभी-कभी वर्कआउट करने भी साथ जिम जाया करते हैं।
और पढ़िए –Video: निया शर्मा ने ब्रालेट में कराया स्टनिंग फोटोशूट, यूजर बोला- ‘आपने मौसम बदल दिया’
स्टार्स ने डेटिंग की खबरों को बताया रुमर
हालांकि, शिवांगी जोशी ने इन खबरों को महज अफवाह करार दिया है। एक्ट्रेस ने कहा है,’नहीं, यह सच नहीं है। मुझे नहीं पता कि ये सब खबरें कहां से आ रही हैं।’ दूसरी तरफ रणदीप राय का कहना है, ‘शिवांगी और मैं सिर्फ दोस्त हैं। मेरे बहुत कम दोस्त हैं और वह उनमें से एक हैं।’
यहाँ पढ़िए – टेली–विज़न से जुड़ी ख़बरें