Wednesday, 8 January, 2025

---विज्ञापन---

Rubina Dilaik Video: रुबीना दिलैक ने कातिल अंदाज में किए बैली मूव्स, देखते रह गए फैंस

Rubina Dilaik Video: रुबीना दिलैक को छोटे पर्दे की ‘बॉस लेडी’ कहा जाता है। एक्ट्रेस भी इस टैग को बरकरार रखने के लिए हर मुमकिन कोशिश करती देखी जाती हैं। रुबीना को अक्सर अपनी स्टनिंग तस्वीरों-वीडियो से इंटरनेट जगत का तापमान बढ़ाते देखा जाता है। इसी को जारी रखते हुए डीवा ने अपना गॉर्जियस फोटोशूट […]

Edited By : Rupali Rama | Updated: Jan 19, 2023 13:22
Share :
Rubina Dilaik Video: रुबीना दिलैक ने कातिल अंदाज में किए बैली मूव्स, देखते रह गए फैंस

Rubina Dilaik Video: रुबीना दिलैक को छोटे पर्दे की ‘बॉस लेडी’ कहा जाता है। एक्ट्रेस भी इस टैग को बरकरार रखने के लिए हर मुमकिन कोशिश करती देखी जाती हैं। रुबीना को अक्सर अपनी स्टनिंग तस्वीरों-वीडियो से इंटरनेट जगत का तापमान बढ़ाते देखा जाता है। इसी को जारी रखते हुए डीवा ने अपना गॉर्जियस फोटोशूट वीडियो शेयर कर फैंस के दिलों पर कहर बरपा दिया है।

Rubina Dilaik Video

रुबीना दिलैक ने अपने लेटेस्ट वीडियो (Rubina Dilaik Video) के जरिए फैंस को विजुअल ट्रीट दी है। इस क्लिप में ‘बिग बॉस 14’ की विनर रेड और ब्राउन कलर की डीप-नेक, सेक्विन-फ्रिल ड्रेस में अदाओं का जादू चलाती नजर आ रही हैं। साथ ही डीवा को कभी हसीन पोज देते, तो कभी बैली डांस कर फैंस की धड़कनें बढ़ाते देखा जा रहा है। बैकलेस गाउन में रुबीना दिलैक का अंदाज देखते ही बन रहा है।

और पढ़िए –Junooniyat Promo: अंकित गुप्ता-गौतम विज को मिला नया प्रोजेक्ट, ‘जुनूनियत’ से जीतेंगे दिल

Rubina Dilaik ने किए कातिल बैली मूव्स 

वीडियो में रुबीना दिलैक ‘ब्यूटीफुल लायर’ (Beautiful Liar) गाने पर थिरकती देखी जा रही हैं। वहीं कैप्शन में भी उन्होंने इसी शब्द का इस्तेमाल किया है। रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) के लुक पर गौर फरमाए तो, उन्होंने ड्रेस के साथ ब्लैक हील पहन रखी है। साथ ही ग्लॉसी मेकअप में काफी ग्लो करती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने बालों की मैसी पोनी बनाई हुई है, और लुक को रेड ईयरिंग के साथ एक्सेसराइज करती देखी जा सकती हैं। एक्ट्रेस का क्लिप सामने आने के बाद से ही इंटरनेट जगत में छाया हुआ है।

और पढ़िए –Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Twist: सई ने विराट को दिया 72 घंटे का समय, बदल जाएगी पूरी कहानी

Rubina Dilaik की खूबसूरती के फैंस कायल 

शक्ति फेम एक्ट्रेस के हसीन वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है,’आप हमेशा गॉर्जियस दिलैक रहेंगी।’ दूसरे ने लिखा है,’परियों की रानी, रुबीना दिलैक।’ वहीं एक अन्य लिखते हैं,’क्या स्टनर हैं। मैं आपकी सुंदरता का पूरी तरह से कायल हूं। आप बेहद खूबसूरत लग रही हैं।’ ऐसे ही बाकी फैंस भी कमेंट सेक्शन में गार्जियस, स्टनिंग, ब्यूटीफुल और सिजलिंग लिखते हुए हार्ट और फायर वाला इमोजी ड्रॉप करते नजर आए हैं।

अभी पढ़ें – टेली-विज़न से जुड़ी ख़बरें

First published on: Jan 14, 2023 06:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.