Friday, 27 December, 2024

---विज्ञापन---

Priya Ahuja: प्रिया आहूजा ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, कहा- ‘किसी की इजाजत की जरूरत नहीं’

Priya Ahuja: टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस प्रिया आहूजा अक्सर अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। उन्हें कई बार कपड़ों को लेकर ट्रोल्स का भी सामना करना पड़ता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। प्रिया ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर शेयर की हैं, जिसके बाद लोगों ने […]

Priya Ahuja
Priya Ahuja

Priya Ahuja: टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस प्रिया आहूजा अक्सर अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। उन्हें कई बार कपड़ों को लेकर ट्रोल्स का भी सामना करना पड़ता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। प्रिया ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर शेयर की हैं, जिसके बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। लेकिन एक्ट्रेस इस बार चुप्पी साधने के बजाय ट्रोलर्स को जमकर खरी-खोटी सुनाया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक बड़ा नोट लिखकर ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

प्रिया ने ट्रोलर्स दिया करारा जवाब

प्रिया आहूजा (Priya Ahuja) ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपने बेडरूम की कुछ तस्वीर शेयर कीं, जिनमें वह अपने शरीर को काले साटन के कपड़े से ढकती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस की ये तस्वीरें कुछ लोगों को खूब पसंद आया तो वहीं कुछ लोग उन्हें ‘खुले’ कपड़े पहनने के लिए ट्रोल किया। लेकिन इस बार प्रिया चुप रहने के बजाय ट्रोलर्स को जवाब देना सही समझा और उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए ट्रोलर्स और नफरत करने वालों पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि केवल उनका पति और बच्चा ही उन्हें जज करने का फैसला करता है और कोई नहीं। उन्होंने कहा कि वह क्या पहन सकती हैं और क्या नहीं इसके लिए उन्हें किसी की इजाजत की जरूरत नहीं है।

और पढ़िएCharu Asopa-Rajeev Sen: राजीव सेन के आरोपों का चारू असोपा ने किया खंडन, कहा- ‘एक बार भी जियाना से मिलने नहीं आया’

एक्ट्रेस ने ये भी कहा

उनकी इंस्टा स्टोरी पर लिखा है, ‘बस आपको यह बताने के लिए कि आप सभी मेरे बारे में क्या सोचते हैं, यह मुझे बिल्कुल प्रभावित नहीं करता है। आप में से बहुतों ने पहनावे के बारे में बोला है। कॉमेंट में यह कहा गया है कि मैं किस तरह की पत्नी हूं और वह मुझे जो कुछ भी पहनने की अनुमति दे सकता है। साथ ही आप में से कुछ ने अरदास के बारे में कुछ बातें कही जैसे कि एक मां के रूप में वह मेरे बारे में क्या सोचेंगे या मैं उन्हें क्या सिखाऊंगी। तो मालव और अरदास को ही तय करने दो कि मैं किस तरह की पत्नी और मां हूं।’

और पढ़िएJennifer Winget Video: जेनिफर विंगेट ने कराया दिलकश फोटोशूट, वीडियो वायरल

प्रिया ने लोगों को दी नसीहत

उन्होंने आगे लिखा, ‘और मैं आप सभी को यह भी बता दूं कि मुझे इस प्लैनेट पर किसी से किसी कपड़े को पहनने की अनुमति की जरूरत नहीं है। यह मैं ही हूं जो एक इंसान के रूप में तय करती हूं कि मुझे क्या पहनना है और किस तरह का जीवन जीना है। धन्यवाद लेकिन सभी सुझावों और सलाह के लिए धन्यवाद नहीं। एक इंसान या एक परिवार के रूप में @malavrajda मुझे इसकी जरूरत नहीं है।’

यहाँ पढ़िए  टेलीविज़न से जुड़ी ख़बरें

First published on: Dec 03, 2022 08:33 PM