Nikki Tamboli on Chandrashekhar: टॉलीवुड एक्ट्रेस निक्की तंबोली को बहुत सी मशहूर फिल्मों में देखा गया है। वह टॉलीवुड में तो छाई ही हुई हैं इसके अलावा निक्की को बिग बॉस 14 में देखने के बाद हिन्दी टीवी को चाहने वाले भी उन्हें बखूबी जानने लगे हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) से जुड़े मामले को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है जिसके चलते निक्की फिलहाल सुर्खियों में बनी हुई हैं।
सुकेश चंद्रशेखर से मिलने तिहाड़ जेल गईं निक्की
जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) के बाद मनी लॉन्ड्रिंग केस में अब दो और एक्ट्रेसेस के नाम और सामने आए हैं। सुकेश चंद्रशेखर से जुड़ा यह मामला पिछले कुछ समय से चर्चा में बना हुआ है। इसी के चलते मामले में चाहत खन्ना (Chahatt Khanna) और निक्की तंबोली का नाम भी सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निक्की और चाहत दोनों ही सुकेश चंद्रशेखर से मिलने तिहाड़ जेल गई थीं इसके अलावा इन्होंने सुकेश से कुछ महंगे तोहफे भी लिए हैं। इन्हीं दावों पर अब निक्की ने अपनी चुपी तोड़ी है।
और पढ़िए –Aishwarya-Neil Video: नील भट्ट-ऐश्वर्या शर्मा का दुबई में धमाल, जमकर थिरका कपल
चंद्रशेखर से मिले गिफ्ट्स
निक्की तंबोली पहली बार सुकेश से अप्रैल 2018 में मिली थीं। उन्हें चंद्रशेखर की सहयोगी पिंकी ने मिलाया था। बता दें कि सुकेश से निक्की की पहली मुलाकात में एक्ट्रेस को 1.5 लाख रुपये मिले थे। वहीं जब वह सुकेश से जेल में मिलने गईं तब उन्हें 2 लाख रुपये और मिले साथ ही एक गुच्ची (Gucci) का बैग भी मिला था। इस बारे में अब खुलकर बात होने लगी है। मामले पर एक्ट्रेस से कई बार सवाल भी किए गए हैं लेकिन उन्होंने कुछ खास जवाब नहीं दिया। फिर भी इस बार मामले पर एक इवेंट में सवाल किए जाने पर उन्होंने रिएक्ट किया है।
और पढ़िए –Devoleena Ki Shaadi: देवोलीना भट्टाचार्जी ने की शादी? इंटरनेट पर छाया वीडियो
मनी लॉन्ड्रिंग केस पर एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी
एक इवेंट में जब निक्की से इस मामले के बारे में मीडिया द्वारा सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ‘सबकी लाइफ में उतार-चढ़ाव होते हैं और उन्हें पता होता है उन्हें कैसे हैन्डल करना है। मैं दुनिया को नहीं बताना चाहती कि मैं उन्हें कैसे हैन्डल करती हूं’। निक्की का यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। हालांकि निक्की ने अपनी बात रखते हुए मामले को लेकर कुछ साफ-साफ नहीं बताया लेकिन फिर भी उन्होंने कम शब्दों में काफी कुछ बयां कर दिया है।
यहाँ पढ़िए – टेली–विज़न से जुड़ी ख़बरें