Naagin 7 New Update: कलर्स के पॉपुलर शो नागिन के सीजन 7 का फैंस ब्रेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एकता कपूर के शो के अबतक 6 सीजन आ चुके हैं और सभी को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया है। इतना ही नहीं नागिन बनकर ना जाने कितनी ही टीवी एक्ट्रेसेस के करियर को नई उड़ान मिली है। नागिन 7 में लीड एक्ट्रेस को लेकर काफी समय से चर्चा चल रही है और अब तक अंकिता लोखंडे, प्रियंका चाहर चौधरी और ईशा मालवीय जैसे कई नाम सामने आ चुके हैं। मगर अब इस लिस्ट में दो नए नाम शुमार हो गए हैं।
कौन बनेगी नई ‘नागिन’
बीते दोनों दावा किया जा रहा है था कि बिग बॉस 17 फेम अंकिता लोखंडे नई नागिन बनी नजर आएंगी। मगर फिर अंकिता ने इन अफवाहों को खारिज कर दिया था। इसके बाद प्रियंका चाहर चौधरी और ईशा मालवीय का नाम भी सामने आया था। मगर अब खबर है कि नागिन 7 के लिए ‘गुम है किसी के प्यार में’ फेम आयशा सिंह और ‘गुड्डन’ एक्ट्रेस कनिका मान के बीच टक्कर चल रही है।
मेकर्स ने किया अप्रोच (Naagin 7 New Update)
‘नागिन 7’ के मेकर्स लगातार सीरियल के लिए लीड स्टार्स की तलाश में जुटे हैं और अब मेकर्स ने नई ‘नागिन’ के लिए आयशा सिंह और कनिका मान को अप्रोच किया है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इन दोनों में से किसी एक को नागिन का रोल मिलने वाला है। हालांकि आयशा का नाम इससे पहले भी शो की लीड एक्ट्रेस के रोल के लिए सामने आ चुका है, मगर उस समय वो सिर्फ अफवाह निकली थी।
लीड रोल में दिखेंगे अभिषेक कुमार!
एकता कपूर के शो ‘नागिन 7’ की एक्ट्रेस ही नहीं लीड एक्टर को लेकर भी खबरें पिछले कुछ वक्त से छाई हुई हैं। ऐसी खबर सामने आई थी कि बिग बॉस सीजन 17 के रनरअप अभिषेक कुमार को शो के लीड एक्टर के तौर कास्ट करने की खबरें सामने आई थीं। मगर अभी तक नागिन के मेकर्स की तरफ से किसी तरह की कोई ऑफिशियल जानकारी अभी सामने नहीं आई है, मगर फैंस एक्साइटेड हैं कि आखिर कौन इस सीजन में नाग और नागिन के रोल में नजर आने वाले है।
यह भी पढ़ें: इच्छाधारी नागिन बनेंगी Ankita Lokhande! मिलेगा महंगी Naagin का टैग