Monday, 2 December, 2024

---विज्ञापन---

Indian Idol 13 Promo: माधुरी दीक्षित ने फिर धड़काए करोड़ों दिल, मंच पर दिल खोलकर थिरकीं एक्ट्रेस

Indian Idol 13 Promo: माधुरी दीक्षित बॉलीवुड इंडस्ट्री की धक-धक गर्ल हैं। 55 की उम्र में भी एक्ट्रेस अपनी खूबसूरती, अदाओं और डांस मूव्स से फैंस का दिल जीत लेती हैं। वहीं अब माधुरी, टेलीविजन के नंबर 1 सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 13’ में एंट्री लेने जा रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस अपने कातिल […]

Indian Idol 13 Promo: माधुरी दीक्षित ने फिर धड़काए करोड़ों दिल, मंच पर दिल खोलकर थिरकीं एक्ट्रेस
Indian Idol 13 Promo: माधुरी दीक्षित ने फिर धड़काए करोड़ों दिल, मंच पर दिल खोलकर थिरकीं एक्ट्रेस

Indian Idol 13 Promo: माधुरी दीक्षित बॉलीवुड इंडस्ट्री की धक-धक गर्ल हैं। 55 की उम्र में भी एक्ट्रेस अपनी खूबसूरती, अदाओं और डांस मूव्स से फैंस का दिल जीत लेती हैं। वहीं अब माधुरी, टेलीविजन के नंबर 1 सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 13’ में एंट्री लेने जा रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस अपने कातिल डांस मूव्स से सबको घायल करती नजर आएंगी।

Indian Idol 13 Promo

सोनी टीवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘इंडियन आइडल 13’ के अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो (Indian Idol 13 Promo) जारी किया है। इस क्लिप में माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) नियॉन ग्रीन कलर के इंडो-वेस्टर्न थ्री-पीस सेट में बेहद हसीन नजर आ रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने बालों को खुला छोड़ रखा है, जो उनकी खूबसूरती पर चार चांद लगा रहे हैं। माधुरी ने ग्लॉसी मेकअप लगाया हुआ है। साथ ही डायमंड ब्रेसलेट और ईयरिंग के जरिए अपने लुक को एक्सेसराइज करती नजर आई हैं।

और पढ़िए –Anupamaa Upcoming Twist: ‘अनुपमा’ को लगी बा की बद्दुआ, अंकुश की निकली नाजायज बेटी

Madhuri Dixit ने डांस से धड़काए दिल 

‘इंडियन आइडल 13’ (Indian Idol 13) के इस प्रोमो में माधुरी दीक्षित मंच पर 1993 की फिल्म ‘खलनायक’ से अपने पॉपुलर गाने ‘चोली के पीछे क्या है’ पर घायल कर देने वाले मूव्स (Madhuri Dixit Dance Video) करती नजर आ रही हैं। माधुरी के डांस की ये झलक शो के अपकमिंग एपिसोड के लिए फैंस के बज को और ज्यादा हाई कर रहा है। क्लिप को साझा करते हुए चैनल ने कैप्शन में लिखा है,’माधुरी और प्रतियोगियों ने मिलके लगाया ठुमका! देखना न भूले, इंडियन आइडल 13 का #सेलिब्रेटिंगमाधुरी, शनिवार-रविवार रात 8 बजे।’

और पढ़िए –Anupamaa Upcoming Twist: वनराज करेगा तोषू की धुलाई, अनुपमा की जिंदगी में मचेगा कोहराम

फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन 

‘इंडियन आइडल 13′ के लेटेस्ट प्रोमो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है,’देश की शान माधुरी दीक्षित।’ दूसरे ने लिखा है,’माधुरी दीक्षित आप आज भी पहले जैसी ही हसीन दिखती हैं।’ ऐसे ही बाकी फैंस भी माधुरी और उनके डांस की तारीफ कर लव और हार्ट वाला इमोजी ड्रॉप करते नजर आए हैं। माधुरी दीक्षित के वर्कफ्रंट की बात करें तो, उन्हें हाल ही में करण जौहर, नोरा फतेही और टेरेंस लुईस के साथ डांसिंग रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 10’ में बतौर जज देखा गया था।

अभी पढ़ें – टेली-विज़न से जुड़ी ख़बरें

First published on: Jan 13, 2023 03:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.