Gaurav Khanna Wins Bigg Boss 19: टेलीविजन के पॉपुलर शो ‘बिग बॉस 19’ के विनर को लेकर फैंस का इंतजार अब खत्म हो गया है. 24 अगस्त से शुरु हुए इस शो का आज आखिरी दिन था. ग्रैंड फिनाले में कई बड़ी-बड़ी हस्तियां देखने को मिलीं. साथ ही जो कंटेस्टेंट्स घर से बेघर हो गए थे, वो भी ग्रैंड फिनाले में नजर आए. इस सीजन की शुरुआत में इस बात का अंदाजा लगाना काफी मुश्किल था कि इस बार विनर कौन बनेगा. हालांकि जैसै-जैसे फिनाले की तारीख नजदीक आई तो ऑडियंस को उनके टॉप 5 फाइनलिस्ट्स भी मिल गए. जिसमें गौरव खन्ना, प्रणित मोरे, तान्या मित्तल, अमाल मलिक और फरहाना भट्ट थे. वहीं गौरव खन्ना इस सीजन के पहले फाइनलिस्ट बने थे. ऐसे में इस बार का सीजन काफी जबरदस्त रहा. काफी नोंकझोंक भी इस सीजन में देखने को मिली. आइए जानते हैं कि इस सीजन का विनर कौन बना है?
गौरव खन्ना बने विनर
‘बिग बॉस 19’ का विनर टेलीविजन के सुपरस्टार गौरव खन्ना को चुना गया है. गौरव के फैंस इससे काफी खुश हैं. शुरुआत में भले ही नहीं लग रहा हो कि वो विनर बनेंगे, लेकिन उन्होंने जिस तरह से कमबैक किया, उससे यह पहले से ही लगने लग गया था कि इस शो का विनर गौरव खन्ना बन सकते हैं. उन्होंने घर में बिना किसी क्लेश, झगड़े के विनर तक का सफर तय किया. उनका कॉन्फिडेंस घर से अन्य कंटेस्टेंट्स पर भारी पड़ने लगता था.
इस तरह बने विनर
‘बिग बॉस 19’ के ग्रैंड फिनाले में टॉप 5 फाइनलिस्ट्स में गौरव खन्ना, फरहाना, प्रणित मोरे, तान्या मित्तल और अमाल मलिक थे. हालांकि एक के बाद एक करके सभी एविक्ट हो गए और गौरव खन्ना विनर बन गए. बता दें कि पहले अमाल मलिक और फिर तान्या मित्तल एविक्ट हुईं. इसके बाद प्रणित भी एविक्ट हो गए. टॉप-2 में फरहाना और गौरव थे.
विनर के लिए सलमान के उठाया गौरव का हाथ
इस सीजन के विजेता का नाम अनाउंस करने के लिए सलमान खान ने गौरव खन्ना और फरहाना का हाथ पकड़ा हुआ था. इसके बाद सलमान ने गौरव का हाथ उठाकर उन्हें विजेता घोषित कर दिया.
कंटेस्टेंट से विनर तक का सफर
गौरव खन्ना का ‘बिग बॉस 19’ का सफर बहुत ही शानदार रहा है. उन्होंने अपनी इमेज पहले ही दिन से पॉजिटिव और सपोर्टिव रखी. शुरूआत में गौरव को ये कहा जाता था कि वो शो में दिखते नहीं है और बैकफुट पर खेलते हैं. शो के होस्ट सलमान खान ने भी गौरव को कई बार यही बात बोली, लेकिन फिर गौरव ने ऐसी गेम खेला कि खुद सलमान खान भी गौरव की तारीफ करते नहीं थके. उन्होंने शो में उन्हें सुपरस्टार भी कहा और अपने साथ जल्द ही एक फिल्म में काम करने का भी ऑफर दिया.
गौरव और मृदुल की दोस्ती
इस शो में सबसे खास दोस्ती भी गौरव खन्ना और मृदुल तिवारी की देखने को मिली. दोनों ने इस दोस्ती को बड़े भाई और छोटे भाई की तरह माना. यही कारण रहा कि जब मृदुल घर से बाहर हुए तो उन्होंने गौरव को वोट करने के लिए अपने फैंस से अपील की.
गौरव ने कहा था खुद को विनर
इस सीजन में वैसे तो लगभग सभी ने ही खुद को विनर माना था, लेकिन जब गौरव ने कहा कि मैं विनर बनूंगा, तो वो कॉन्फिडेंस और एग्रेशन ऑडियंस को खूब पसंद आया. दरअसल ऐसा गौरव ने घर में हुए कैप्टेंसी टास्क के दौरान कहा था. फरहाना और तान्या के साथ ही नीलम भी गौरव को चिढ़ाती नजर आ रहीं थी. जहां गौरव जब जवाब देने पर आए तो तीनों की बोलती बंद हो गई.
“फिनाले में खड़ी होकर मेरे लिए ताली बजाएगी”
दरअसल टास्क में तान्या और फरहाना चिढ़ाते हुए कह रहीं थी कि गौरव क्या करेगा. इसके बाद चिल्लाते हुए गौरव ने कहा था कि तुम लोग जितना भी ताली बजाओ, मैं यहीं रहूंगा और तू देखेगी. इसके बाद फरहाना ने पूछा था कि तुम कौन हो? टीवी के सुपरस्टार के साथ ये क्या हो गया? इस सलाव पर वो भड़क गए और कहा, “मैं पावर ऑफ टेलीविजन दिखाऊंगा. तू फिनाले में खड़ी होकर मेरे लिए ताली बजाएगी. मैं हूं सुपरस्टार टीवी का. तू पहचानी जाएगी कि तू मेरे सीजन में आई थी.”