Devoleena Reception: देवोलीना भट्टाचार्जी ने 14 दिसंबर को अपने जिम ट्रेनर, बॉयफ्रेंड शहनवाज शेख संग शादी कर ली। शादी के बाद से ही एक्ट्रेस जबरदस्त सुर्खियों में बनी हुई हैं। जहां एक्ट्रेस के जरिए वेडिंग पोस्ट साझा करने पर पहले फैंस इसे फेक और अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए पीआर स्टंट बता रहे थे। तो वहीं जब देवोलीना ने पति की झलक दिखाई तो लोगों को यकीन हो गया कि उनकी’ गोपी बहू’ रियल लाइफ में दुल्हन बन गई हैं। इसी कड़ी में एक्ट्रेस को रिसेप्शन पार्टी के लिए सोलह श्रृंगार करते देखा गया है। एक्ट्रेस का लेटेस्ट लुक देख ट्रोल्स ने उन्हें आड़े हाथों ले लिया है।
Devoleena Reception ने किया सोलह श्रृंगार
देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो (Devoleena Bhattacharjee Video) साझा किया है। इस क्लिप में एक्ट्रेस मिरर के सामने सजती-संवरती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस को लाल मीनाकारी डिजाइन वाली पारंपरिक सफेद साड़ी में देखा जा रहा है। इसके साथ उन्होंने सोने की हैवी जूलरी पहन रखी है। एक्ट्रेस ने गले में गोल्ड नेकलेस, चोकर पहना हुआ है। साथ ही कुंदन के मांगटीका में बेहद हसीन नजर आई हैं।
और पढ़िए –Hina Khan Video: हिना खान ने मैनेजर की शादी में की शिरकत, जूता छुपाई में मिली इतनी मोटी रकम
यूजर्स पढ़ा रहे धर्म का पाठ
देवोलीना भट्टाचार्जी का रिसेप्शन लुक सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है और लोग इसपर ताबड़तोड़ रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है,’मैंने एक मुस्लिम लड़के से शादी की है तो इस तरह का व्यवहार करें कि इस प्रकार के धर्म को अनावश्यक हिंदू धर्म में न डालें… अब आप शादीशुदा हैं तो कृपया आपको एक मुस्लिम पत्नी बनना चाहिए… किसी जाति का कोई अपराध नहीं है या धर्म … लेकिन जो चीज जिसके लिए बनी वही अच्छी लगती है।’
और पढ़िए –Bigg Boss 16 Update: अब्दु रोजिक के अचानक एग्जिट पर भड़के फैंस, साजिद खान को लिया आड़े हाथ
Devoleena Reception के बायकॉट की मांग
देवोलीना के पोस्ट पर लोग उन्हें धर्म का पाठ पढ़ा रहे हैं। इसी को लेकर दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा है,’सभी सनातनी इस लड़की को बायकॉट करें…ये वो लोग हैं जो हिंदू धर्म की इज्जत नहीं करते।’ वहीं एक अन्य लिखते हैं,’बुरखा या हिजाब पहनो अब आप। दूसरा कल्चर फॉलो करो अब…ये 50-50 का डबल गेम क्यों खेलते हो आप सभी एक्टर्स। अब ये डर लग रहा होगा आपको कि कहीं आपकी इमेज पर कोई नेगिटिव इफेक्ट ना आए तो बस हिंदू ट्रेडिशन के कॉस्ट्यूम डाल लो। लोगों को क्या ही पता चलेगा। पहले तो सबको कन्फ्यूज किया विशाल के साथ और अब ये सब।’
यहाँ पढ़िए – टेली–विज़न से जुड़ी ख़बरें