Arti Singh Reveals Fiance Face: बिग बॉस 13 से चर्चा में आने वाली आरती सिंह (Arti Singh)एक बार फिर सुर्खियों में बनी हुई हैं। बीते दिनों ही खबरें सामने आई थीं कि एक्ट्रेस जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं और उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड के साथ शादी के लिए तैयार हैं। शादी से पहले एक्ट्रेस ने मिस्ट्री मैन संग फोटो शेयर कर फैंस को सरप्राइज कर दिया है।
आरती ने दिखाया मंगेतर का चेहरा
आरती सिंह (Arti Singh)ने वैलेंटाइन डे के मौके पर इंस्टाग्राम पर मिस्ट्री मैन के साथ फोटो शेयर की है। बीते दिनों आरती की सगाई की खबरें तेजी से सामने आई थी। मगर सगाई की कोई फोटो वायरल नहीं हुई थी। ऐसे में वैलेंटाइन डे पर आरती जो फोटो शेयर की है, उसमें दिखने वाले शख्स को लोग उनका मिस्टीरियस मंगेतर बता रहे हैं।
रोमांस में डूबी आरती
आरती ने जो फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है, उसमें वो बर्फीली वादियों में अपने मिस्टीरियस मंगेतर के साथ रोमांटिक पोज देती दिखाई दे रही हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए टीवी एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘जिसका मुझे था इंतजार’। गोविंदा की भांजी ने फाइनली अपने मंगेतर से पर्दा हटा दिया है।
यहां भी पढ़ें: क्या नहीं हो रहा है Dalljiet Kaur का दूसरा तलाक? ‘सौतेली मां’ के टैग पर खुलकर बोलीं एक्ट्रेस
रश्मि देसाई ने किया कमेंट
आरती की इस पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। रश्मि देसाई ने कमेंट कर लिखा, ‘हर हर महादेव…जीजा जी मिल गए।’ श्रेनु पारिख म्हात्रे ने भी कमेंट कर ओएमजी लिखते हुए आरती को बधाई दी है। अंकिता लोखंडे ने कहा, ‘बधाई हो मेरी जान…हमें भी था इनका इंतजार।’ आमिर अली, आस्था चौधरी,अपर्णा दीक्षित ने भी उनकी पोस्ट पर कमेंट कर बधाई दी है।