---विज्ञापन---

Prince Narula संग डिवोर्स रूमर्स के बीच युविका चौधरी का नया बयान, कहा- ‘दोनों के लिए ये नया सफर…’

Yuvika Chaudhary: प्रिंस नरुला और युविका चौधरी के बीच अनबन की खबरों ने कुछ समय पहले खूब तूल पकड़ा था। अब लंबे समय बाद प्रिंस की वाइफ युविका ने अलग होने की खबरों पर खुलकर बात की है और उन्होंने प्रिंस संग अपने रिश्ते में पेरेंट्स बनने के बाद आए बदलाव का भी जिक्र किया।

Yuvika Chaudhary Prince Narula
Yuvika Chaudhary Prince Narula

Yuvika Chaudhary: रोडीज और बिग बॉस के एक्स विनर प्रिंस नरुला और एक्ट्रेस युविका चौधरी पिछले कुछ समय से अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। युविका ने 2024 अक्तूबर में ही बेटी को जन्म दिया है, उसके बाद से ही प्रिंस के साथ उनके रिश्ते में अनबन की खबरें तेजी से गॉसिप गलियारों में फैली थीं। मगर अब इतने समय बाद एक्ट्रेस युविका चौधरी ने प्रिंस नरूला संग अपने अलग होने की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि प्रिंस और उनके बीच सबकुछ ठीक है।

यह भी पढ़ें: Dabba Cartel चलाने वालीं 5 एक्ट्रेस कौन? जो सुनील ग्रोवर के एक दांव से दहशत में

युविका ने बताया अलग होने की अफवाहों का सच

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, युविका चौधरी ने प्रिंस नरुला से अलग होने खबरों पर चुप्पी तोड़ी है। युविका से जब सवाल पूछा गया कि प्रिंस के साथ उनकी शादी में कुछ दिक्कतें थीं? इन खबरों को युविका ने पूरी तरह से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा, ‘हम दोनों के लिए यह एक नया सफर है, मैंने तब अफवाहों पर रिएक्शन नहीं दिया था। प्रिंस काफी इमोशनल हैं और इन रूमर्स से वो काफी इफेक्ट भी हुए थे।’

अफवाहों पर युविका ने क्यों साधी थी चुप्पी (Yuvika Chaudhary)

युविका ने इस दौरान आगे कहा, ‘मुझे कभी-कभी लगता है कि चीजों पर साफ करने की जरुरत नहीं होती है, एक समय पर जब मैंने कहा कि प्रिंस बिजी है, तब मेरा मतलब था कि वो काम में बिजी है। फिर लोगों ने ये कहना शुरू कर दिया कि मैं अपनी मां के घर पर रह रही हूं,क्योंकि मेरे घर पर कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था। मुझे लोगों को कुछ समझाने की जरूरत नहीं लगी।’

पेरेंट्स बनकर करीब आया कपल

युविका चौधरी ने प्रिंस नरुला संग अपनी शादीशुदा जिंदगी में सबकुछ ठीक होने का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनके रिश्ते में समय के साथ बदलाव आए हैं, एक्ट्रेस बोलीं, दोस्त बनने से डेटिंग और फिर शादी और अब पेरेंट्स बनने तक, हर फेज अलग होता है। हमने अच्छे और बुरे दोनों दिन देखें हैं, जैसे-जैसे हम आगे बढ़ रहे हैं, हमें एहसास हो रहा है कि इस सफर ने हमें और करीब ला दिया है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17 कंटेस्टेंट ने की सीक्रेट सगाई, इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो

First published on: Mar 06, 2025 12:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.