Bigg Boss 19: टीवी के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में कुछ नए रिश्ते बनते और कुछ पुराने रिश्ते टूटते हुए नजर आ रहे हैं. इस शो में कब कौन दोस्त और कब कौन दुश्मन बन जाए, कुछ भी कहा नहीं जा सकता. यहां रिश्ते पल-पल बदलते हैं. अब ऐसा ही कुछ देखने को मिलने वाला है. एक तरफ बसीर अली और नेहल चुडासमा में रोमांस शुरू हो गया है, तो फरहाना भट्ट घर में अकेली पड़ गई हैं. अब इन दिनों फरहाना की तान्या मित्तल के साथ अच्छी जम रही है. दोनों अक्सर साथ बैठकर बातें करती हुई नजर आती हैं. अब तान्या और नीलम के बीच फूट पड़ती हुई नजर आ रही है. तान्या और नीलम की दोस्ती इस शो में काफी पक्की नजर आ रही थी, लेकिन अब ये रिश्ता भी डगमगाने लगा है.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: Malti की बातों से Tanya Mittal को लगी ‘सुरसुरी’, शातिर बन किया दूसरों का इस्तमाल
तान्या से गुस्सा हुईं नीलम
नीलम गिरी अब अपनी सबसे अच्छी दोस्त तान्या से खफा नजर आ रही हैं और उनकी शिकायत कुनिका सदानंद से लगा रही हैं. दरअसल, ‘बिग बॉस 19’ के नए प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि नीलम तान्या और फरहाना की बढ़ती दोस्ती से जेलस हैं. वो कुनिका से किचन में तान्या की बात करते हुए कहती हैं, ‘छोड़ दीजिए उसको, उसे जो अच्छा लगे वो करे, फिर जो मुझे अच्छा लगेगा वो मैं करूंगी, फिर वो झेले अच्छे से. इतना बोलने के बाद उसे समझ नहीं आ रहा है कि मुझे खराब लग रहा है. गलत बात है ना! 5 मिनट- 10 मिनट इंसान बात कर लेता है, तुम घड़ी-घड़ी बैठ-बैठकर पंचायती करोगे!’
तान्या और फरहाना की दोस्ती देख नीलम को हुआ दुख
नीलम आगे कहती हैं, ‘उस फरहाना ने मुझे कहीं का नहीं छोड़ा है.’ इसके बाद जब कुनिका नीलम को समझाती हैं कि वो इस बारे में तान्या से बात करें, तो नीलम कुछ अलग ही जवाब देती हैं. नीलम कहती हैं, ‘मैं नहीं बोल सकती. छोड़िए, उसे करने दीजिए. थोड़ा ऑडियंस भी देखे. थोड़ा ऑडियंस को भी देखने दीजिए कि हम जिसके लिए मर रहे हैं, वो कैसा आदमी है? देखने दीजिए, छोड़िए दीजिए उसको उसके हाल पर.’ नीलम की बातों से तो ऐसा लग रहा है कि फरहाना से तान्या का बात करना उन्हें जरा भी पसंद नहीं आ रहा. हो सकता है कि अब इसी वजह से नीलम और तान्या के बीच दूरियां आ जाएं.
फरहाना और तान्या को देख नीलम हुईं जेलस
नीलम काफी खफा लग रही हैं, जबकि तान्या अपनी ही दुनिया में खोई हुई हैं. वो हर समय फरहाना के साथ बैठकर बाकी घरवालों को लेकर डिस्कशन करती हुई नजर आ रही हैं. तान्या ने हाल ही में फरहाना को उनकी बेस्ट फ्रेंड नेहल की सच्चाई बताई थी. अब वो फरहाना के साथ बैठकर अशनूर की बातें करती हुई भी नजर आ रही हैं. तान्या और फरहाना का रिश्ता तो अच्छा हो रहा है, लेकिन इसकी वजह से तान्या का पक्का वाला रिश्ता कहीं टूट ना जाए.