Bigg Boss Bold Contestants: टेलीविजन की दुनिया का सबसे ज्यादा पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस है, जिसे लंबे समय से सुपरस्टार सलमान खान होस्ट कर रहे हैं। बिग बॉस का अब 18वां सीजन चल रहा है, जिसमें हर दिन कोई ना कोई नया ड्रामा देखने को मिल ही जाता है। बिग बॉस 18 से फिलहाल कशिश कपूर सुर्खियों में बनी हुई हैं, क्योंकि उन्होंने शो के होस्ट सलमान खान से बेअदबी से बात की।
यह भी पढ़ें: Sidharth Shukla को भूल क्या Shehnaaz Gill ने किया मूवऑन? वायरल वीडियो में हुआ रिवील
बिग बॉस 18 की वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट कशिश कपूर काफी बोल्ड हैं और शो में वो अपनी बोल्डनेस का तड़का लगाती नजर भी आती हैं। मगर बिग बॉस का भी इतिहास रहा है कि इस शो में बोल्डनेस दिखाना किसी के काम नहीं आया है। ऐसे में लग रहा है कि कशिश कपूर भी जल्द ही शो से बेघर हो सकती हैं। वोटिंग ट्रेंड के मुताबिक भी कशिश कपूर और ईशा सिंह ही बॉटम में हैं। आइए आज हम आपको बिग बॉस की 5 बोल्ड फीमेल कंटेस्टेंट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें बोल्डनेस दिखाने का फायदा नहीं हुआ।
बिग बॉस में बोल्डनेस दिखाना पड़ा भारी
सनी लियोनी (Bigg Boss Bold Contestants)
बिग बॉस सीजन 5 में मेकर्स ने शो में ग्लैमर का तड़का लगाने के लिए एडल्ट स्टार सनी लियोनी की एंट्री करवाई थी। वाइल्ट कार्ड बनकर आईं सनी लियोनी ने शो की टीआरपी भले ही बढ़ाई थी। मगर दर्शकों की वोटिंग की वजह से सनी को फिनाले से पहले ही आउट होना पड़ा था। हालांकि सनी लियोनी की इस शो के बाद बॉलीवुड में एंट्री मिल गई थी।
अकांक्षा पुरी
टीवी एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी ने बिग बॉस ओटीटी 2 में हिस्सा लिया था, उस सीजन की सबसे बोल्ड कंटेस्टेंट आकांक्षा थीं। उन्होंने एक टास्क के दौरान दूसरे कंटेस्टेंट के साथ एक लंबा लिपलॉक तक कर डाला था, मगर वो बोल्डनेस दिखाकर भी ज्यादा समय तक नहीं टिक पाईं। शो में काफी जल्दी ही आकांक्षा पुरी को दर्शकों की वोटिंग के चलते बेघर होना पड़ा था।
अदिति मिस्त्री
बिग बॉस 18 में ही सबसे ज्यादा वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट को शो में बोल्डनेस और गेम में थोड़ा ग्लैमर लाने के लिए मेकर्स लेकर आए। कशिश के बाद तीन वाइल्ड फीमेल कंटेस्टेंट्स में से एक अदिति मिस्त्री बेहद बोल्ड थीं। शो में उन्हें बिकनी पहने पूल में भी देखा गया था, जिसके बाद लोग यह भी कहने लगे थे कि अब बिग बॉस एडल्ट शो बन गया है। अदिति मिस्त्री लेकिन गेम में कुछ खास नहीं करके दिखा पाईं, और उसके चलते जल्द ही आउट हो गईं।
एडिन रोज
बिग बॉस 18 के घर में आते ही एडिन रोज ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया था। इडिन की खूबसूरती और हॉटनेस देख घर के सभी कंटेस्टेंट्स उनके दीवाने हो गए थे। मगर एडिन रोज को भी बोल्डनेस दिखाने का वोटिंग में कोई फायदा नहीं मिला। एडिन रोज कुछ ही समय बाद ही बिग बॉस 18 के से बाहर हो गईं।
https://www.instagram.com/p/DCyl9mDojpg/?hl=en&img_index=1
यामिनी मल्होत्रा
बिग बॉस 18 में अदिति मिस्त्री और एडिन रोज के साथ ही टेलीविजन एक्ट्रेस यामिनी मल्होत्रा ने भी एंट्री ली थी। यामिनी शो में कॉमेडी के साथ-साथ बोल्डनेस भी दिखाई, लेकिन उनका हाल भी एडिन और अदिति जैसा ही रहा। यामिनी मल्होत्रा जो खुद की तुलना शहनाज गिल से कर रही थीं, कुछ ही हफ्तों में आउट हो गईं।
यह भी पढ़ें: Salman Khan से बदतमीजी देख भड़का Bigg boss का Ex कंटेस्टेंट, निकाली भड़ास