Munawar Faruqui Will Win Bigg Boss 17: टीवी का सबसे चर्चित शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) अपने ग्रैंड फिनाले से महज एक दिन दूर है। सलमान खान के इस शो का विनर कौन होगा इसको लेकर सोशल मीडिया काफी समय से कयास लगाए जा रहे हैं। इस बीच ऑरमेक्स मीडिया रेटिंग एजंसी की एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें घर के सबसे लोकप्रिय सदस्य मुनव्वर फारूकी ने बाजी मारी है।
मुनव्वर फारूकी बनेंगे बिग बॉस के विनर! (Munawar Faruqui Will Win Bigg Boss 17)
रिपोर्ट की मानें तो सलमान खान के इस सुपरहिट शो के विनर मुनव्वर फारूकी बन सकते हैं। क्योंकि उन्होंने इस बार फिर से टॉप पोजिशन हासिल की है, जिसके मुताबिक ऐसा कहा जा रहा है कि इस बार बिग बॉस की ट्रॉफी मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui Will Win Bigg Boss 17) जीतने वाले हैं।
Final Ormax rankings, The dominance of #MunawarFaruqui on #BiggBoss17. Week 1 to week 15 No. 1. pic.twitter.com/mN3r7NCGyM
— The Khabri (@TheKhabriTweets) January 27, 2024
अंकिता और अभिषेक ने बनाई जगह
15वें हफ्ते में भी अंकिता लोखंडे ने दूसरे नंबर पर अपना दबदबा बनाए रखा है। घर का कोई भी सदस्य ने उनके पॉजिशन पर नहीं पहुंच पाया। दूसरे स्थान तक अभी तक कोई भी नहीं पहुंचा है। वहीं, अभिषेक कुमार ने इस लिस्ट में तीसरी नंबर पर अपनी जगह बना ली है।
यह भी पढ़ें- बदल गए Bigg Boss 17 के Top 2 Finalist, इस मजबूत कंटेस्टेंट का कटा पत्ता!
चौथे नंबर पर आईं मन्नारा चोपड़ा
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की बहन मन्नारा चोपड़ा ने चौथे नंबर पर अपनी जगह बना ली है। मन्नारा का गेम फैंस को काफी पसंद आ रहा है। बता दें कि टॉप 5 की लिस्ट में यूट्यूबर अरुण महाशेट्टी भी शामिल है। इस हफ्ते की जारी हुई रिपोर्ट में अरुण आखिरी नंबर पर हैं।