Monday, 20 January, 2025

---विज्ञापन---

Bigg Boss के घर में बढ़ रही Mannara और Munawar की दोस्ती! घरवालों ने कहा- ‘भाभी’

Bigg Boss 17 Mannara Munawar Faruqui: टीवी का पॉपुलर शो बिग बॉस इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है। लोग बिग बॉस के 17वें सीजन को काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं बिग बॉस 17 के लेटेस्ट एपिसोड में फिल्म फर्रे की टीम घर में गई और घरवालों के साथ पूरी स्टारकास्ट ने कुछ गेम […]

Bigg Boss 17 Mannara Munawar Faruqui
Image Credit ; Google

Bigg Boss 17 Mannara Munawar Faruqui: टीवी का पॉपुलर शो बिग बॉस इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है। लोग बिग बॉस के 17वें सीजन को काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं बिग बॉस 17 के लेटेस्ट एपिसोड में फिल्म फर्रे की टीम घर में गई और घरवालों के साथ पूरी स्टारकास्ट ने कुछ गेम खेले थे जिससे बिग बॉस के घर के अंदर का माहौल बदल गया था। ऐसे में एक गेम के दौरान घरवाले मुनव्वर फारूकी को ‘भाभी’ बोलकर चिढ़ा रहे हैं। तो चलिए जानते हैं आखिर हुआ क्या है।

यह भी पढ़ें : रोमांस से लेकर एक्शन तक, फ्री में OTT पर उठाए इन सुपरहिट हॉलीवुड फिल्मों का मजा

मनारा ने मुनव्वर फारुकी को चुना (Bigg Boss 17 Mannara Munawar Faruqui)

सभी जानते हैं कि, मनारा और मुनव्वर की बिग बॉस के घर में पहले गई दिन से काफी अछि बॉन्डिंग है। उनकी शुरुआती बातचीत से ऐसा लगा कि दोनों की घर में नहीं बनेगी लेकिन पहले ही दिन से ही उनमें बॉन्डिंग शुरू हो गई। दोनों की दोस्ती को पहले दिन से ही बाहर पसंद किया जाता है। वहीं अब इतने दिनों के बाद भी दोनों की काफी अच्छी दोस्ती है। वहीं जब घर में जब एक गेम हुआ तो घर के सदस्य मुनव्वर को भाभी बोलकर चिढ़ाने लगे। दरअसल, घर की लेडीज को तीन लड़कों को रिजेक्ट करना था और उनमें से एक लड़के को चुनना था जिसके साथ वो दोस्ती करना या रिश्ता निभाना चाहती थी। वहीं जब मनारा चोपड़ा की बारी आई तो उन्होंने मुनव्वर फारुकी को चुना।

ऐश्वर्या शर्मा ने मनारा के लिए कही ये बात

जब मनारा ने मुनव्वर फारुकी का नाम चुना, तो सभी ने मुनव्वर को “भाभी” कहकर चिढ़ाना शुरू कर दिया। ऐश्वर्या शर्मा ने मनारा को कहा कि, ये एक ऐसा शब्द है जिसका इस्तेमाल किसी लड़के की गर्लफ्रेंड होने पर उसे चिढ़ाने के लिए किया जाता है। मनारा इस बात को लेकर काफी सीरियस दिखाई दी।

मनारा है मुनव्वर की दोस्ती के साथ कंफर्टेबल

मनारा ने बताया कि उन्हें लगा कि हर कोई उन्हें चिढ़ा रहा है और उसे हो गया कि मुनव्वर ने शादी कर ली है और उसने इस बारे में उसे नहीं बल्कि सभी को बताया। मनारा ने रिंकू और ऐश्वर्या शर्मा से इस बारे में बात की। जब रिंकू ने सीधे मनारा से पूछा कि क्या वह गलती कर रही है, तो मनारा ने साफ किया कि वह लड़कों के बीच बड़ी हुई है और वह मुनव्वर की दोस्ती के साथ बहुत कंफर्टेबल थी।

First published on: Nov 19, 2023 06:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.