Bigg Boss 16 Promo: ‘बिग बॉस 16’ शो जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे ट्रॉफी की ओर बढ़ते कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देते नजर आ रहे हैं। वहीं शो का अपकमिंग एपिसोड भी टास्क और एंटरटेनमेंट से भरपूर होने जा रहा है। अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में प्रियंका चाहर चौधरी, साजिद खान की क्लास लगाती नजर आ रही हैं।
Priyanka ने लगाई Sajid की क्लास (Bigg Boss 16 Promo)
कलर्स टीवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर ‘बिग बॉस 16’ के आने वाले एपिसोड का एक प्रोमो (Bigg Boss 16 Promo) जारी किया है। इस क्लिप में कैप्टेंसी का टास्क होता नजर आ रहा है। वहीं अबतक एक भी बार कैप्टन ना बन सकीं प्रियंका चाहर चौधरी इस टास्क में अपनी जान लगाती नजर आ रही हैं। हालांकि, इसी दौरान वो संचालक साजिद खान (Sajid Khan) पर भी भड़कती देखी जा रही हैं।
और पढ़िए –Kapil Sharma Video: कपिल शर्मा पर लगा टेलीप्रॉम्प्टर पढ़ जोक क्रैक करने का आरोप, भड़के फैंस
कैप्टन बनने के लिए Priyanka ने लगाई जान
‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) के लेटेस्ट प्रोमो में प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) संचालक बने साजिद खान पर चीटिंग का आरोप लगाती नजर आ रही हैं। प्रियंका साजिद को कहती हैं कि ज्यादा स्मार्ट मत बनिए। साथ ही कहती हैं कि अगर चीटिंग करनी है तो खुले में करिए। इसपर साजिद खान कहते हैं कि हां मैं करूंगा। प्रोमो में साफ नजर आ रहा है कि अपकमिंग एपिसोड में कैप्टेंसी पाने के लिए प्रियंका चाहर चौधरी किसी भी हद तक जाएंगी।
और पढ़िए –Bigg Boss 16 Promo: शालीन-टीना के रिश्ते को घरवालों ने बताया फेक, एक-एक कर साधा निशाना
Priyanka Choudhary के सपोर्ट में आई ऑडियंस
‘बिग बॉस 16′ के इस प्रोमो में प्रियंका के जरिए साजिद खान की क्लास लगाए जाने पर एक्ट्रेस के फैंस खुश हो उठे हैं, और कमेंट सेक्शन में उनकी तारीफें करते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है,’प्रियंका अकेली सब पर भारी।’ दूसरे ने लिखा है,’प्रियंका बेस्ट है उसको कैप्टन बनाने से सभी घरवाले क्यों डरते हैं।’ वहीं एक अन्य लिखते हैं,’साजिद को कोई अक्ल नहीं है…इन्हें बस प्रियंका ही दिखती है। खुद तो खेलते नहीं।’ वहीं बाकी फैंस भी प्रियंका को सपोर्ट कर साजिद को आड़े हाथों लेते नजर आ रहे हैं।
अभी पढ़ें – टेली-विज़न से जुड़ी ख़बरें