Bigg Boss 16 Promo: ‘बिग बॉस 16’ के बीते एपिसोड में एमसी स्टैन (MC Stan) और अर्चना गौतम (Archana Gautam) के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिली। अर्चना ने स्टैन को काम को लेकर ताना मारा जिसके बाद भड़के एमसी स्टैन, अर्चना के मां-बाप तक पहुंच गए। वहीं अब ये झगड़ा आने वाले एपिसोड में और बड़ा रूप लेने जा रहा है। शो का अपकमिंग प्रोमो काफी वायरल हो रहा है।
Sajid Khan ने भरे स्टैन के कान (Bigg Boss 16 Promo)
कलर्स टीवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘बिग बॉस 16’ के अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो (Bigg Boss 16 Promo) जारी किया है। इस क्लिप में एमसी स्टैन कैप्टन रूम में बैठकर कहते नजर आ रहे हैं कि लगता है वॉलेंट्री एग्जिट लेने का समय आ गया है। ये सुनते ही साजिद खान स्टैन को कुछ ऐसा बोल देते हैं, कि स्टैन गुस्से में आकर अर्चना गौतम को थप्पड़ जड़ने निकल जाते हैं।
और पढ़िए –Bigg Boss 16 Promo: प्रियंका चाहर ने साजिद खान की लगाई क्लास, यूजर्स बोले- ‘ये हुई ना बात’
Sajid Khan के उकसाने पर भड़के MC Stan
प्रोमो (Bigg Boss 16 Promo) में नजर आ रहा है कि स्टैन के मुंह से वॉलेंट्री एग्जिट की बात सुनकर साजिद खान उन्हें बोलते हैं,’वॉलेंट्री एग्जिट क्यों ले रहा है…जाके एक लगा दे उसको।’ फिर क्या था गुस्से में बेकाबू एमसी स्टैन, अर्चना गौतम को थप्पड़ मारने निकल जाते हैं। हालांकि, इस दौरान शिव ठाकरे एमसी स्टैन के साथ-साथ चलते हैं और उन्हें ऐसा करने के लिए रोकते नजर आते हैं।
और पढ़िए –Bigg Boss 16 News: विकास की पत्नी पर शिव ठाकरे की फैमिली का पलटवार, जल्द लेगी लीगल एक्शन!
यूजर्स दे रहे ऐसे रिएक्शन
प्रोमो में निमृत कौर आहलूवालिया की भी आवाज सुनने को मिलती है जो साजिद खान से कहती हैं,’ये क्या कर दिया सर आपने।’ क्लिप में एमसी के जरिए तोड़फोड़ करते भी देखा जा रहा है। प्रोमो काफी आई कैची है, जिसे देख फैंस ताबड़तोड़ रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है,’अच्छा है जाए ये वैसे भी करता ही क्या है।’ दूसरे ने लिखा है,’एमसी स्टैन हक से।’ वहीं एक अन्य लिखते हैं,’साजिद खान से सबको दूर ही रहना चाहिए।’
अभी पढ़ें – टेली-विज़न से जुड़ी ख़बरें