Bigg Boss 16 Promo: ‘बिग बॉस 16’ के कंटेस्टेंट अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) ने पूरे देशवासियों का दिल जीत लिया है। यहां तक कि शो में फिल्मों के प्रमोशन के लिए आने वाले सितारे भी खुद को अब्दु का बड़ा फैन बताते हैं। वहीं आने वाले एपिसोड में भी अब्दु की क्यूटनेस का जादू चलने वाला है। ‘अब्दु लीला’ का वीडियो आउट होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है।
शुरू हुई अब्दु लीला (Bigg Boss 16 Promo)
कलर्स टीवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर ‘बिग बॉस 16′ के अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो (Bigg Boss 16 Promo) जारी किया है। इस क्लिप में अब्दु रोजिक शावर लेकर रूम में बैठे नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने टॉवेल को सिर पर ओढ़ रखा है। इसी बीच अब्दु को मस्ती सूझती है, और वो पास बैठे शिव ठाकरे (Shiv Thakare) के साथ मजे करने लग जाते हैं। अब्दु इठलाते हुए शिव से कहते हैं,’हाय! मैं अब्दु लीला…लॉन्ग ड्राइव पर चले।’
और पढ़िए –Bigg Boss 16 Promo: अर्चना गौतम के मां-बाप पर गए एमसी स्टैन, हाथापाई की आई नौबत
Abdu-Shiv का रोमांस
‘बिग बॉस 16′ (Bigg Boss 16 Promo) के प्रोमो में आगे नजर आ रहा है कि शिव ठाकरे बेड पर बैठ अब्दु को बाइक राइड पर ले जाने की एक्टिंग करते हैं। साथ ही शिव बीच में ब्रेक मारते हैं जिसके बाद अब्दु उनके ऊपर आ गिरते हैं। अब्दु नजाकत के साथ कहते हैं,’स्लो ड्राइव… मुझे डर लग रहा है।’ शिव ठाकरे भी मौके पर चौका मारते हुए अब्दु के बालों को पीछे कर कहते हैं,’यू आर सो ब्यूटीफुल।’ ये सुनते ही अब्दु, शिव को जोरदार थप्पड़ जड़ देते हैं।
और पढ़िए –Bigg Boss 16 Update: टीना-प्रियंका ने दिखाया साजिद खान को आईना, खुशी से झूमे फैंस
फैंस को पसंद आया #Shibdu का प्यार
शिव ठाकरे और अब्दु रोजिक का मस्तीभरा वीडियो सामने आते ही इंटरनेट जगत में छा गया है। इसपर रिएक्शन देते हुए एक यूजर ने लिखा है,’इस सीजन को केवल इन्हीं दोनों के लिए देख रहे हैं! प्योर एंड रियल बॉन्ड…#Shibdu’ दूसरे ने लिखा है,’दोनों की यारी सच्ची है, रियल हैं दोनों।’ वहीं एक अन्य लिखते हैं,’हद करते हैं यार ये दोनों…ये दोनों इस सीजन के जिगर और जान हैं।’
अभी पढ़ें – टेली-विज़न से जुड़ी ख़बरें