Wednesday, 12 February, 2025

---विज्ञापन---

Avika Gor: इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं अविका गोर

Avika Gor: टीवी का फेमस शो बालिका वधू (Balika Vadhu) तो आपको याद ही होगा। इस शो की लीड एक्ट्रेस आनंदी यानी अविका गोर (Avika Gor) का हर कोई दीवाना है। सोशल मीडिया पर काफी खूब एक्टिव और खूब सुर्खियों में रहती हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। दरअसल, अविका गोर (Avika […]

Avika Gor: टीवी का फेमस शो बालिका वधू (Balika Vadhu) तो आपको याद ही होगा। इस शो की लीड एक्ट्रेस आनंदी यानी अविका गोर (Avika Gor) का हर कोई दीवाना है। सोशल मीडिया पर काफी खूब एक्टिव और खूब सुर्खियों में रहती हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। दरअसल, अविका गोर (Avika Gor) को लेकर खबर है कि जल्द बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं।

वो बॉलीवुड की एक हॉरर फिल्म में नजर आएंगी। एक्ट्रेस अब महेश भट्ट की हॉरर फिल्म का हिस्सा हैं। इस तरह अब वह कुछ ऐसा करने जा रही हैं जो उनके फैन्स को डराएगा भी और उनका मनोरंजन भी करेगा। एक रिपोर्ट के मुताबित अविका गोर ने अपने बॉलीवुड डेब्यू के बारे में बताया कि- ‘फिल्म का शीर्षक ‘1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट’ है और इसका मैं बेसब्री से इंतजार कर रही थी क्योंकि मेरे दर्शक हिंदी फिल्मों में मेरे लॉन्च होने का इंतजार कर रहे थे और अंत में, यह हो रहा है। महेश भट्ट सर ने इसे लिखा है, विक्रम भट्ट हमारे निर्माता हैं और कृष्णा भट्ट हमारी डायरेक्टर हैं।

बहुत कुछ हो रहा है और मैं बॉलीवुड में इस नए सफर का इंतजार कर रही हूं। लीड एक्ट्रेस के तौर पर यह मेरी पहली फिल्म है और मैं इससे बेहतर लॉन्च की कल्पना भी नहीं कर सकती। वह भी भट्ट कैम्प के साथ. वे जो कुछ भी करते हैं, विशेष रूप से हॉरर और 1920 की फ्रैंचाइज़ी के साथ वे इतने अच्छे हैं कि मैं इस अवसर को पाकर धन्य महसूस करती हूं।

 

और पढ़िए –  अपने फैन से कनाडा में टकराए कपिल शर्मा, मस्ती करते दिखे कॉमेडियन

 

वैसे आपको बता दें अविका बॉलीवुड से पहले तेलुगु फिल्में में भी नजर आने वाली है। एक्ट्रेस की लव लाइफ के बारे में बात करे तो इन दिनों रोडीज फेम मिलिंद चंदवानी को डेट कर रही हैं। अविका के बॉयफ्रेंड मिलिंद चांदवानी MTV Roadies Real Hero में एक साल पहले नजर आ चुके हैं।

 

और पढ़िएब्रालेस लुक में Oops मोमेंट का शिकार हुईं पूनम पांडे, एक बार फिर यूजर्स ने किया ट्रोल

 

अविका एक्टिंग के अलावा सिंगिंग, डांसिंग और फोटोग्राफी का भी शौक है। अविका ने छोटी सी उम्र में ही कई सारे अवॉर्ड भी अपने नाम कर चुकि हैं। वे अकेली ऐसी टीवी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने वियतनाम में फेस ऑफ द ईयर का अवॉर्ड भी जीता है।

 

 

यहाँ पढ़िए  टेलीविज़न से जुड़ी ख़बरें

 

 

 Click Here –  News 24 APP अभी download करें

 

First published on: Jun 28, 2022 04:22 PM