Anjali Arora Trolled: कई बार सेलिब्रिटीज अपने आउटफिट, ज्वेलरी, एक्सेसरीज या फिर फुटवियर को रिपीट करते हुआ देखा गया है। हालांकि इसमें कोई बुरी बात नहीं है लेकिन कभी-कभार नेटिजंस इस मौके का फायदा उठाकर सेलेब्स को ट्रोल करने लगते हैं। इसी बीच सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और ‘लॉक अप’ (Lock Upp) फेम अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) को भी अपनी सैंडल बार-बार रिपीट करने के लिए बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है। लोग उनका खूब मजाक उड़ा रहे हैं।
अभी पढ़ें –Ravie Dubey Look In Farradday: रवि दुबे को देख भौचक्के रह गए लोग, आखिर क्या है “फैराडे” में खास
शिव ठाकरे की पार्टी में नजर आई थीं अंजलि (Anjali Arora Trolled)
दरअसल, हाल ही में अंजलि अरोड़ा ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) के रनर-अप शिव ठाकरे (Shiv Thakare) की पार्टी में नजर आई थीं। इस पार्टी में अंजलि अरोड़ा ने ब्लैक आउटफिट पहना हुआ था। जिसमे वो काफी खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने जालीदार स्टाइल टॉप के साथ ब्लैक पैंट पहनी थी और इसे एक ब्लैक सैंडल के साथ स्टाइल किया था। साथ ही एक्ट्रेस ने न्यूड मेकअप के साथ अपने लुक को कम्पलीट किया था।
ट्रोलर्स के निशाने पर अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora Trolled)
शिव की पार्टी में वैसे तो अंजलि अरोड़ा के लुक को लोगों ने खूब पसंद किया और सभी उनकी काफी तारीफ भी कर रहे थे लेकिन कुछ लोगों ने उनके सैंडल को नोटिस किया, तो किसी ने उनके लुक को नोटिस कर उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया।
कुछ यूजर्स उनकी वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने उनके सैंडल पर कमेंट किया, “इसके पास एक ही सैंडल है, जहां देखो एक ही पहनती है पागल।” वहीं, किसी ने उनकी ड्रेस को टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट की ड्रेस की कॉपी बताया वहीं एक दूसरे यूजर ने कमेंट किया, ‘उर्फी 2’।
अभी पढ़ें – टेली-विज़न से जुड़ी ख़बरें