Vivo T2 5G Series launch date In India: इन दिनों वीवो के दो नए स्मार्टफोन Vivo T2 5G और Vivo T2x 5G सुर्खियों में बना हुआ है। संभावना है कि कंपनी अपनी T सीरीज के तहत इन दोनों फोन को भारतीय बाजार में जल्द पेश कर सकती है। इन सब के बीच फ्लिपकार्ट पर T2 5G सीरीज के लिए एक लैंडिंग पेज लाइव हो गया है। जिससे पता चलता है कि कंपनी दो नए फोन लॉन्च करेगी। कहा जा रहा है कि ये दोनों डिवाइस T2 5G और T2x 5G हो सकता है।
अभी पढ़ें – 12GB रैम, 165Hz डिस्प्ले, 4,600mAh बैटरी के साथ Motorola Edge 40 Pro लॉन्च, जानें कीमत
Vivo T2 5G Series Teaser
टीजर तस्वीर में Vivo T2 5G और T2x 5G दिखाई दे रहे हैं। लेकिन कंपनी ने आधिकारिक तौर पर T सीरीज फोन के नाम का खुलासा नहीं किया है। फ्लिपकार्ट लिस्टिंग से फोन के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स का पता चलता है।
Vivo T2 5G, Vivo T2x 5G: संभावित स्पेसिफिकेशन्स
रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों फोन 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ दस्तक दे सकता है। साथ ही दोनों फोन में फुल एचडी+ डिस्प्ले होने की उम्मीद है। प्रोसेसर के तौर पर टी2 में स्नैपड्रैगन 695 होने की उम्मीद है, जबकि टी2एक्स के डायमेंसिटी 700 से लैस होने की संभावना है। आने वाले दिनों में दोनों के कुछ और स्पेसिकेशन्स का खुलासा किया जा सकता है।
ये भी पढ़ेंः चीन के बाद इस देश में लॉन्च हुआ iQOO Z7 5G और iQOO Z7x 5G, जानें कीमत-स्पेक्स
Vivo T2 5G Series: भारत में क्या होगी कीमत?
कीमत की बात जाए तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों स्मार्टफोन की कीमत 20,000 रुपये (~$243) से कम होने की संभावना है। हालांकि, कंपनी ने कीमत को आधिकारिक तौर किसी तरह की भी जानकारी साझा नहीं की है।