Wednesday, 4 December, 2024

---विज्ञापन---

सेट पर कौन भूलता है स्क्रिप्ट? Kapil Sharma की टीम से रणबीर कपूर की ‘भांजी’ ने पूछे सवाल

Kapil Sharma Team Interview with Inayat Verma: कपिल शर्मा की टीम का रणबीर कपूर की रील लाइफ भांजी ने इंटरव्यू लिया। इंटरव्यू में काफी मजेदार सवाल पूछे गए। आइए आपको भी बताते हैं स्क्रिप्ट भूलने वोले सवाल पर टीम क्या बोली?

Kapil Sharma Team Interview with Inayat Verma: ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ नेटफ्लिक्स पर लोगों को एंटरटेन कर रहा है। ओटीटी पर कपिल शो का ये दूसरा सीजन आ रहा है। शो में अब तक कई सेलेब्स मेहमान बनकर आ चुके हैं। वहीं आज यानी शनिवार को शो में पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह, नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी वाइफ नवजोत कौर गेस्ट बनकर आने वाले हैं। वहीं इसी बीच शो की टीम का एक मजेदार इंटरव्यू सामने आया है। ये इंटरव्यू रणबीर कपूर की रील लाइफ ‘भांजी’ इनायत वर्मा होस्ट कर रही हैं। आइए आपको भी बताते हैं इनायत ने कास्ट से क्या-क्या सवाल किए?

इनायत ने टीम के साथ की मस्ती

‘तू झूठी मैं मक्कार’ में रणबीर कपूर की भांजी बनने वाली इनायत वर्मा ने कपिल शर्मा की टीम का इंटरव्यू लिया है। इस दौरान इनायत ने टीम के साथ काफी मस्ती भी की। वहीं शो से जुड़े कुछ दिलचस्प सवाल भी पूछे। इनायत ने टीम से पूछा, ‘शो में सबसे ज्यादा स्क्रिप्ट कौन भूलता है।?’ इस पर कास्ट ने बड़ा ही मजेदार जवाब दिया।

स्क्रिप्ट भूलने के सवाल पर क्या बोली टीम?

सुनील ग्रोवर ने बताया, ‘स्क्रिप्ट भूलना शो के लिए ही फायदेमंद साबित हो जाता है। कभी-कभी जब कोई भी टीम मेंबर अपने डायलॉग्स भूल जाता है तो वह इंप्रोवाइज करता है जो पंच लाइन से ज्यादा फनी हो जाता है।’ सुनील ने आगे कहा, ‘कपिल को पूरी टीम की स्क्रिप्ट याद रहती है। अगर कोई डायलॉग भूलता है तो वह कपिल की तरफ देखता है और आंखों-आंखों के इशारों में ही पता चल जाता है कि किस डायलॉग की बात हो रही है।’

यह भी पढ़ें: Diljit Dosanjh: ‘आंधी रोके तो हम…’, तेलंगाना सरकार से नोटिस मिलने के बाद दिलजीत की क्रिप्टिक पोस्ट वायरल

कृष्णा अभिषेक ने की कपिल की तारीफ

वहीं कृष्णा अभिषेक ने भी इस सवाल पर दिलचस्प जवाब दिया। उन्होंने बताया, ‘मैं तो अपने हाथ पर डायलॉग लिखकर रखता हूं। जब भी ऐसी कोई सिचुएशन सामने आती है तो मैं अपना हाथ देख लेता हूं।’ वहीं कृष्णा ने आगे कहा, ‘हम जब भी डायलॉग भूल जाते हैं तो कपिल उस चीज को कवर कर लेता है।’ इस पर इनायत कपिल शर्मा को कहती हैं कि मेरे सवाल पूछने का बहुत फायदा हुआ आपकी टीम ने आपकी तारीफ कर दी।

कौन हैं इनायत वर्मा?

इनायत इंडस्ट्री की जानी-मानी चाइल्ड आर्टिस्ट हैं। कई बॉलीवुड मूवीज में नजर आ चुकी हैं। उन्हें अभिषेक बच्चन के साथ साल 2020 में ‘लूडो’ मूवी में भी देखा गया था। मूवी में दोनों का किरदार के बीच नोकझोंक देखने को मिली थी। वहीं रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की ‘तू झूठी मैं मक्कार’ में भी इनायत नजर आई थीं। मूवी में उन्होंने रणबीर की भांजी का किरदार निभाया था।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: सलमान खान ने अशनीर ग्रोवर के ‘दोगलेपन’ पर उठाए सवाल, बीच शो में क्यों भड़के ‘भाईजान’?

First published on: Nov 16, 2024 09:20 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.