Wednesday, 4 December, 2024

---विज्ञापन---

Diljit Dosanjh: ‘आंधी रोके तो हम…’, तेलंगाना सरकार से नोटिस मिलने के बाद दिलजीत की क्रिप्टिक पोस्ट वायरल

Diljit Dosanjh Dil-Luminati Tour 2024: दिलजीत दोसांझ को तेलंगाना सरकार से नोटिस मिलने के बाद उनका एक क्रिप्टिक पोस्ट काफी वायरल हो रहा है। आइए आपको भी बताते हैं पोस्ट में क्या लिखा है।

Diljit Dosanjh Dil-Luminati Tour 2024: पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपना ‘दिल-लुमिनाती’ टूर कर रहे हैं। हाल ही में दिलजीत के कॉन्सर्ट हैदराबाद में हुआ। वहीं कॉन्सर्ट से पहले तेलंगाना सरकार ने उनके खिलाफ फरमान जारी कर दिया था। तेलंगाना सरकार की तरफ से सिंगर की टीम को हिदायत दी गई। वहीं अब सिंगर की एक पोस्ट काफी वायरल हो रही है। नोटिस मिलने के बाद ही सिंगर ने कुछ फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड किए थे। साथ ही एक कैप्शन भी लिखा था जो अब काफी वायरल हो गया है। आइए आपको बताते हैं आखिर पूरा माजरा क्या है?

क्यों मिला था नोटिस?

दिलजीत दोसांझ ने बीती रात हैदराबाद में अपने कॉन्सर्ट से तहलका मचा दिया। पंजाबी गानों में अक्सर शराब और पार्टी का जिक्र होता ही है। इस पर शो शुरू होने से पहले ही तेलंगाना सरकार ने दिलजीत के नाम नोटिस जारी किया था। उस नोटिस में सिंगर के शराब को बढ़ावा देने वाले गानों पर रोक लगा दी थी। नोटिस में हिंसा, ड्रग्स, शराब को बढ़ावा देने वाले गाने ना गाने के निर्देश जारी किए गए थे।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: सलमान खान ने अशनीर ग्रोवर के ‘दोगलेपन’ पर उठाए सवाल, बीच शो में क्यों भड़के ‘भाईजान’?

सिंगर का क्रिप्टिक पोस्ट वायरल

पंजाबी सिंगर ने इसके बाद एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की थी। उसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘आंधी रोके तो हम तूफान … तूफान रोके तो हम आग का दरिया।’ दिलजीत का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। सिंगर ने ये शो शुरू होने के कुछ घंटे पहले ही अपलोड की थी। हालांकि उनकी टीम की तरफ से इस पर कोई कमेंट नहीं आया है।

दिल्ली से हुई ‘दिल-लुमिनाती’ टूर की शुरुआत

बता दें दिलजीत दोसांझ के इंडियन टूर की शुरुआत दिल्ली से हुई थी। दिल्ली में सिंगर का दो दिन कॉन्सर्ट चला था। हैदराबाद के बाद अब दिलजीत लखनऊ, पुणे, मुंबई, कोलकाता समेत कई शहरों में अपना कॉन्सर्ट करने वाले हैं। दिलजीत दोसांझ का आखिरी कॉन्सर्ट 29 दिसंबर को गुवाहाटी में खत्म होगा। वहीं हाल ही में सिंगर ने दुबई में भी अपना कॉन्सर्ट किया था।

यह भी पढ़ें: The Sabarmati Report OTT: थियेटर्स के बाद ओटीटी पर दिखेगा विक्रांत का जलवा, कहां स्ट्रीम होगी ‘द साबरमती रिपोर्ट’?

First published on: Nov 16, 2024 08:09 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.