Wednesday, 4 December, 2024

---विज्ञापन---

Bigg Boss 18: सलमान खान ने अशनीर ग्रोवर के ‘दोगलेपन’ पर उठाए सवाल, बीच शो में क्यों भड़के ‘भाईजान’?

Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar: सलमान खान वीकेंड का वार में फिर से नजर आएंगे। घर में नए वाइल्ड कार्ड की भी एंट्री होने वाली है। वहीं अशनीर ग्रोवर को सलमान ने बीच शो में दोगलापन का पाठ पढ़ाया।

Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar: सलमान खान का शो बिग बॉस विवादों को लेकर सुर्खियों में बना रहता है। वहीं पिछले हफ्ते भाईजान को शो में ना देख उनके फैंस भी खफा थे। अब फिर से भाईजान की एंट्री हो गई है। मेकर्स ने नया प्रोमो रिलीज किया है। इसमें सलमान खान अविनाश और दिग्विजय की क्लास लगाते नजर आ रहे हैं। वहीं शो में आज यानी शनिवार को गेस्ट भी नजर आएंगे। इसमें अशनीर ग्रोवर भी शो के सेट पर पहुंचे। वहीं सलमान खान उनके दोगलेपन पर सवाल उठाते नजर आए। आइए आपको भी बताते हैं ‘भाईजान’ क्या कुछ बोले?

अविनाश-दिग्विजय की लगाई क्लास

वीकेंड का वार में सलमान खान की एंट्री देख घरवालों के साथ-साथ उनके फैंस भी काफी खुश हैं। शो में फिर से सलमान खान घरवालों की क्लास लगाते नजर आएंगे। हाल ही में अविनाश और दिग्विजय की फाइट पर सलमान खान ने बात की। उन्होंने दोनों की ही जमकर क्लास लगाई। प्रोमो में दिखाया गया कि शो में डॉली चायवाला और अशनीर ग्रोवर भी गेस्ट के रूप में नजर आएंगे।

क्या है अशनीर से जुड़ा विवाद?

अशनीर ग्रोवर की बात करें तो सलमान खान ने बिग बॉस के स्टेज पर ही उनको दोगलापन का पाठ पढ़ाया। दरअसल अशनीर पहले सलमान खान के ऊपर टिप्पणी कर चुके हैं। उन्होंने अपने एक शो में कहा था, ‘सलमान खान को हम ब्रांड एम्बेसडर के रूप में लेना चाहते थे। जब हमने उन्हें अप्रोच किया तो उनकी टीम ने 7.5 करोड़ की डिमांड की। मैंने बाद में उन्हें 4.50 करोड़ ऑफर किए और सलमान खान मान भी गए थे।’ अशनीर की इस स्टेटमेंट पर काफी बवाल हो चुका है।

यह भी पढ़ें: Box Office Collection: ‘द साबरमती रिपोर्ट’ या ‘कंगुवा’, किसने किसको दी पटखनी?

अशनीर पर भड़के सलमान

वहीं बिग बॉस में सलमान खान ने भी ये बात उठाई। सलमान ने कहा, ‘आपने मेरे बारे में कहा कि सलमान को इतना ऑफर किया था इतने में मान गया और पैसों के फिगर्स भी गलत बताए तो क्या ये दोगलापन नहीं है?’ इस पर अशनीर ने कहा, ‘मैंने जब आपको ब्रांड एम्बेसडर का ऑफर दिया था तो वो मेरी जिंदगी का सबसे स्मार्ट मूव था।’ इसके बाद सलमान ने कहा, ‘अब जिस टोन में आप बात कर रहे हैं वो तब नहीं लगी जब आपने मेरे बारे में पैसों को लेकर झूठ बोला। वहां आपका बिहेवियर अलग था और यहां अलग है।’ बता दें अशनीर घर में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में नजर आ सकते हैं।

शो में नजर आएंगे डॉली

वीकेंड का वार में आज डॉली चायवाला भी नजर आने वाले हैं। डॉली घर में एंट्री करेंगे। वह घर में जाकर तजिंदर बग्गा के साथ चाय का कॉम्पिटिशन भी करेंगे। वहीं डॉली घरवालों के साथ मौज-मस्ती भी करते नजर आए। ये सब धमाल आज यानी शनिवार के एपिसोड में देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें: The Sabarmati Report OTT: थियेटर्स के बाद ओटीटी पर दिखेगा विक्रांत का जलवा, कहां स्ट्रीम होगी ‘द साबरमती रिपोर्ट’?

First published on: Nov 16, 2024 07:31 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.