Upcoming EV: देश में बढ़ती इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग को देखते हुए ऑटो कंपनियां एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर रही है। पिछले साल यानी 2022 में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का बोल-बाला रहा। अब इस साल भी कंपनियां अपने वाहनों की बिक्री में इजाफा करने के लिए नए-नए फीचर्स के साथ बाजार में धमाकेदार इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करने की तैयारी में है। इस साल भी भारतीय बाजार में अनेकों इलेक्ट्रिक गाड़ी दस्तक देने वाली है। हम यहां आपको टॉप 3 वाहनों की सूची देंगे, जो इस साल लॉन्च होगी। तो चलिए एक-एक करके जानते हैं इन वाहनों की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और लॉन्चिंग डेट के बारे में…
देश में लॉन्च होंगे ये टॉप 3 इलेक्ट्रिक कार (Upcoming EV)
Mahindra XUV400
दिग्गज ऑटो कंपनियों में माहिन्द्रा ने सितंबर 2022 में भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV, XUV400 को लॉन्च किया था। कंपनी का यह कार 4.2 मीटर लंबी है, जो इसे इसके ICE सिबलिंग, XUV300 से लंबी बनाती है। इलेक्ट्रिक एसयूवी में 39.4kWh का बैटरी पैक और सिंगल मोटर कॉन्फ़िगरेशन दिया गया है, जो 150bhp और 310Nm का टार्क पैदा करता है। स्पीड की बात करें तो यह इलेक्ट्रिक वाहन 8.3 सेकंड में शून्य से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है। कंपनी का दावा है कि यह कार सिंगल चार्ज पर 456km की दूरी तय कर सकती है। Mahindra XUV400 की बिक्री इसी महीने शुरू होगी।
और पढ़िए –भारत में कल लॉन्च होगा Redmi Note 12 5G Series, यहां देखें लाइव
Hyundai Ioniq 5
हुंडई मोटर इंडिया ने पिछले साल दिसंबर में भारत में अपना धांसू इलेक्ट्रिक कार Ioniq 5 के बारे में जानकारी दी। इस कार की बुकिंग पहले से ही शुरू है। इस इलेक्ट्रिक कार में RWD कॉन्फिगरेशन के साथ 72.6kWh का बैटरी पैक मिलता है, जो 214bhp और 350Nm का टॉर्क पैदा करता है। रेंज की बात करें तो एक बार चार्ज करने पर यह 631km तक चल सकता है। इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर को 350kW डीसी चार्जर का उपयोग करके 18 मिनट में 10 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। इसके अलावा, कंपनी इस वाहन के साथ दो कॉम्प्लिमेंट्री होम चार्जर (3.3kW और 11kW) प्रदान करेगा। हालांकि, कंपनी अभी तक इसकी कीमत का खुलासा नहीं की है।
ये भी पढ़ें: इस नई कंपनी ने किया कमाल, दिसंबर में बेच दिए 10000 इलेक्ट्रिक स्कूटर
Tata Punch EV
घरेलू वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors के पोर्टफोलियो में पहले से ही बड़ी संख्या में EV व्हीकल मौजू हैं। टाटा मोटर्स इस महीने होने वाले ऑटो एक्सपो में अपनी नई इलेक्ट्रिक वाहन Tata Punch EV को लॉन्च करने की तैयारी में हैं। Punch EV में नेक्सन ईवी और टिगोर ईवी वाला पावरट्रेन मिल सकता है। इसे दो बैटरी पैक ऑप्शन- 26kWh और 30.2kWh में लॉन्च किया जा सकता है। कीमत की बात करें तो टाटा पंच ईवी की संभावित कीमत लगभग 10 लाख रुपये से 14 लाख रुपये के बीच हो सकती है।