Redmi 12C: रेडमी ने इस साल अप्रैल में अपनी A सीरीज के तहत Redmi 12C स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। यह एक बजट स्मार्टफोन है, जिसे 10 हजार रुपये में पेश किया गया था। अब, लॉन्च के कुछ दिन बाद ही इसकी कीमत कम हो गई और यह सस्ते में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसमें एक बड़ा एचडी + डिस्प्ले और 5,000mAh की पावरफुल बैटरी और बहुत कुछ है। यहां हम रेडमी 12 सी पर मिल रहे ऑफर और इसकी खासितयों के बारे में विस्तार से जानेंगे।
Redmi 12C हुआ सस्ता
शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन पर रेडमी 12 सी को 37% डिस्काउंट के साथ 8,799 रुपये में लिस्ट किया गया है। यह कीमत 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की है। इतना ही नहीं डिवाइस पर बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है, जिसके बाद इसकी कीमत और कम कीमत में खरीदा जा सकता है।
बैंक ऑफर की बात करें तो ग्राहक एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर 800 रुपये की तत्काल छूट पा सकते हैं। फोन पर सबसे बड़ा डिस्काउंट एक्सचेंज ऑफर के तहत मिल रहा है। आप अपने पुराने फोन को बदलकर 8,350 रुपये की छूट पा सकते हैं। हालांकि, आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि एक्सचेंज ऑफर पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करती है।
यह भी पढ़ेंः लॉन्च से पहले itel S23 के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत का खुलासा, यहां जानें डिटेल्स
Redmi 12C के ऐसे हैं स्पेसिफिकेशन्स
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें रेडमी के इस बजट स्मार्टफोन में 6.71 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है जो 1650 x 720 पिक्सल का एचडी + रिजॉल्यूशन के साथ आता है। डिस्प्ले 20.6:9 आस्पेक्ट रेशियो और 500 निट्स की ब्राइटनेस ऑफर करता है। डिवाइस 10W के साथ 5,000mAh की बैटरी पैक करता है।
यह Helio G85 चिपसेट द्वारा संचालित है, जिसे 6GB तक LPDDR4x RAM और 128GB eMMC 5.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी रियर कैमरा मिलता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिय गया है।