Saturday, 28 December, 2024

---विज्ञापन---

OPPO Reno 10 Series: ओप्पो रेनो 10 सीरीज के सभी मॉडल भारत होंगे लॉन्च! जानें संभावित स्पेसिफिकेशन्स

OPPO Reno 10 Series: ओप्पो अपनी रेनो 10 सीरीज को चीन में 24 मई को लॉन्च करने वाला है। इस सीरीज में रेनो 10, रेनो 10 प्रो और रेनो 10 प्रो+ शामिल होंगे। अब, एक लीक में खुलासा किया गया है कि कंपनी अपनी रेनो 10 सीरीज के सभी मॉडल को भारतीय मार्केट में भी […]

OPPO Reno 10 Series

OPPO Reno 10 Series: ओप्पो अपनी रेनो 10 सीरीज को चीन में 24 मई को लॉन्च करने वाला है। इस सीरीज में रेनो 10, रेनो 10 प्रो और रेनो 10 प्रो+ शामिल होंगे। अब, एक लीक में खुलासा किया गया है कि कंपनी अपनी रेनो 10 सीरीज के सभी मॉडल को भारतीय मार्केट में भी करेगी।

OPPO Reno 10 Series के सभी मॉडल भारत में होंगे लॉन्च

बता दें कि, चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता ने पिछले साल रेनो 9 सीरीज को सिर्फ चीन में ही लॉन्च किया गया था। लेकिन, अब टिप्सटर मुकुल शर्मा ने दावा किया है कि कंपनी पिछले साल के विपरीत अपनी रेनो 10 सीरीज को भारत में भी लॉन्च करेगी। तीनों फोन, रेनो 10, रेनो 10 प्रो और रेनो 10 प्रो + को देश में जून के अंत या जुलाई की शुरुआत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

हालांकि, शर्मा ने उल्लेख किया है कि स्मार्टफोन के कुछ कलर वेरिएंट भारत में उपलब्ध नहीं हो सकते हैं। रेनो 10 और 10 प्रो फोन को चीन में विभिन्न कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा, जिसमें ब्रिलियंट गोल्ड, कलरफुल ब्लू और मून सी ब्लैक शामिल हैं।

ऐसे हो सकते हैं स्पेसिफिकेशन्स

पिछली रिपोर्ट्स के मुताबिक, वैनिला ओप्पो रेनो 10 में 6.74 इंच की OLED कर्व्ड-एज स्क्रीन देखने को मिल सकती है, जिसमें 2412 x 1080 पिक्सल का फुल एचडी + स्क्रीन रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट होगा।

ये भी पढ़ेंः Realme 11 Pro Series भारत में जून में होगी लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन्स

जबकि, प्रो मॉडल में 1220 x 2712 पिक्सेल के रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.73 इंच का AMOLED डिस्प्ले हो सकता है। इसे मीडियाटेक डाइमेंशन 8200 SoC द्वारा 12GB या 16GB रैम के साथ संचालित किया जा सकता है। डिवाइस 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,600mAh की बैटरी से लैस हो सकता है।

इसी तरह स्टैंडर्ड मॉडल रेनो 10 प्रो + को लेकर कहा गया है कि यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा, जिसे 12GB रैम के साथ जोड़ा जाएगा। इसमें 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,600mAh की पावरफुल बैटरी मिलने की संभावना है। कैमरे के मोर्चे पर, इसमें 64 मेगापिक्सल का ओमनिविजन OV64B प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का IMX355 अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2x जूम के साथ 32 मेगापिक्सल का Sony IMX709 टेलीफोटो कैमरा होगा।

First published on: May 18, 2023 09:35 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.