Nothing Phone 2: अगले महीने कई नए 5G स्मार्टफोन दस्तक देने वाला है। इन्हीं में से एक नथिंग फोन 2 है जिसे जुलाई में लॉन्च होने की उम्मीद है। अब, लॉन्च डेट जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे इस फोन को विभिन्न सर्टिफिकेशन प्लेटफार्म के डेटाबेस पर नजर आ रहा है। हाल ही में इस स्मार्टफोन को UAE के TDRA सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म से सर्टिफिकेशन मिला है।
मॉडल नंबर A065 के साथ आएगा Nothing Phone 2
TDRA सर्टिफिकेशन से पता चलता है कि यह डिवाइस “A065” मॉडल नंबर के साथ आएगा है। आपको बता दें कि मार्केट में पहले से मौजूद नथिंग फोन 1 का मॉडल नंबर A063 है। आइये नथिंग फोन 2 के बारे में अभी तक आई जानकारियों पर एक नजर डालते हैं।
Nothing Phone 2 में क्या होगा खास?
कंपनी ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि फोन 2 में 6.7 इंच की AMOLED स्क्रीन होगी। उम्मीद है कि यह डिस्प्ले 120Hz की रिफ्रेश रेट के साथ FHD + रिजॉल्यूशन को सपोर्ट कर सकता है। इसके अलावा खुलासा किया गया है कि फोन (2) स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 चिपसेट द्वारा संचालित होगा। साथ ही गीकबेंच लिस्टिंग के मुताबिक, डिवाइस 12 जीबी रैम से लैस होगा और एंड्रॉइड 13 पर काम करेगा।
यह भी पढ़ेंः iQOO Neo 7 Pro का ऑरेंज वेरिएंट फिर हुआ टीज, लेदर फिनिश का खुलासा, इस दिन को होगा लॉन्च
ब्रांड ने ये भी खुलासा किया है कि है नथिंग फोन 2 में 4,700 mAh की पावरफुल बैटरी होगा। हालांकि, इसकी चार्जिंग क्षमताओं के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। इसी तरह कंपनी ने अभी इसमें मिलने वाले कैमरे का भी खुलासा नहीं की है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों नथिंग फोन 2 से जुड़ी अन्य जानकारियां सामने आ सकती हैं।