Monday, 20 January, 2025

---विज्ञापन---

Moto G73 5G फोन की बिक्री भारत में शुरू, पहली सेल में मिल रहा बंपर ऑफर

Moto G73 5G: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला ने पिछले हफ्ते भारत में अपने नए स्मार्टफोन Moto G73 को लॉन्च किया था। अब आज यानी 16 मार्च को इस फोन की पहली सेल है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को भारत में 20 हजार रुपये से भी कम कीमत में पेश किया था। लेकिन पहली सेल में […]

Moto G73 5G
Moto G73 5G sale Starts in india

Moto G73 5G: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला ने पिछले हफ्ते भारत में अपने नए स्मार्टफोन Moto G73 को लॉन्च किया था। अब आज यानी 16 मार्च को इस फोन की पहली सेल है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को भारत में 20 हजार रुपये से भी कम कीमत में पेश किया था। लेकिन पहली सेल में इसपर बंपर ऑफर मिल रहा है, जिसके बाद इसकी कीमत और भी कम हो जाती है। ग्राहक Moto G73 स्मार्टफोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन खरीद सकते हैं।

Moto G73 5G: कीमत और ऑफर

कंपनी ने मोटो जी73 को भारत में सिंगल वेरिएंट- 8GB रैम और 128GB स्टोरेज में किया है, जिसकी कीमत 18,999 रुपये रखी गई है। फोन को पहली सेल में चुनिंदा बैंक कार्ड पर 2,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दे रही है। साथ ही, कंपनी एचडीएफसी बैंक, एसबीआई बैंक और एक्सिस बैंक के ग्राहकों को तीन महीने और छह महीने के लिए नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन भी दे रही है। इसके अलावा Reliance Jio यूजर्स Moto G73 स्मार्टफोन की खरीद पर 4,000 रुपये की छूट का लाभ फायदा उठा सकते हैं। फोन दो कलर ऑप्शन- मिडनाइट ब्लू और ल्यूसेंट व्हाइट कलर में उपलब्ध है।

ये भी पढ़ेंः अमेजन पर बड़ी डील! 30,000 रुपये में मिल रहा सैमसंग का 75,000 रुपये वाला धाकड़ 5G फोन

Moto G73 5G के स्पेसिफिकेशन्स

मोटो G73 में 6.5-इंच का FHD+ डिस्प्ले देखने को मिलता है। यह डिस्प्ले 1080×2400 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिहाज से स्मार्टफोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 930 चिपसेट से लैस यह स्मार्टफोन 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसके इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

ये भी पढ़ेंः वोडाफोन-आइडिया ने पेश किए दो नए प्लान, 6GB डेटा और 1000 SMS के साथ सबकुछ

कैमरे की बात करें तो कंपनी की ओर से इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का मेन सेंसर और f/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस शामिल है। वहीं,, फोन के फ्रंट में f/2.4 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 30W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।

First published on: Mar 16, 2023 03:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.