---विज्ञापन---

कंपनी ने Lava Blaze 1X 5G के स्पेसिफिकेशन का किया खुलासा, जानें लॉन्चिंग डेट

Lava Blaze 1X 5G: दिग्गज स्मार्टफोन ब्रांड लावा आने वाले दिनों में अपना एक नया स्मार्टफोन पेश करने वाला है, जिसका नाम लावा ब्लेज 1X 5G होगा। संभावना है कि यह अगले सप्ताह तक भारतीय बाजार में दस्तक दे सकता है। लेकिन, लॉन्च से पहले कंपनी ने अपनी ही वेबसाइट पर इसके स्पेसिफिकेशन का खुलासा […]

Lava Blaze 1X 5G

Lava Blaze 1X 5G: दिग्गज स्मार्टफोन ब्रांड लावा आने वाले दिनों में अपना एक नया स्मार्टफोन पेश करने वाला है, जिसका नाम लावा ब्लेज 1X 5G होगा। संभावना है कि यह अगले सप्ताह तक भारतीय बाजार में दस्तक दे सकता है। लेकिन, लॉन्च से पहले कंपनी ने अपनी ही वेबसाइट पर इसके स्पेसिफिकेशन का खुलासा कर दिया।

Blaze 1X 5G

कंपनी द्वारा शेयर किए गए लैंडिंग पेज के अनुसार, अपकमिंग लावा ब्लेज 1एक्स 5जी में हाल ही में लॉन्च ब्लेज 5जी स्मार्टफोन के समान स्पेसिफिकेशन होने की उम्मीद है। इन स्पेसिफिकेशन्स में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच का HD + डिस्प्ले के साथ-साथ मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 SoC भी शामिल है। हालांकि, ब्लेज 1X 5G 6GB रैम और 5GB तक वर्चुअल रैम के साथ आएगा।

Blaze 1X 5G Specs

ऐसे होंगे Lava Blaze 1X 5G के स्पेसिफिकेशन

लावा के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 1600 x 720 पिक्सल के रिजॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच की 2.5D कर्व्ड स्क्रीन होगी। यह डुअल 2.2GHz Cortex-A76 और चार 2GHz Cortex-A55 कोर के साथ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 7nm प्रोसेसर के साथ-साथ Mali-G57 MC2 GPU द्वारा संचालित होगा।

ये भी पढ़ेंः Intel CPU के साथ Acer Swift Go 14 2023 भारत में लॉन्च, जानें कीमत

डिवाइस 6GB रैम और 128GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज के साथ दस्तक देगा। इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। जहां तक ऑपरेटिंग क्षमता की बात है तो यह एंड्रॉइड 12 पर चलेगा। इसमें एक हाइब्रिड डुअल नैनो सिम स्लॉट है।

कैमरे की बात करें तो लावा ब्लेज 1 एक्स 5जी में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। जिसमें f/1.8 अपर्चर वाला 50MP का रियर कैमरा, VGA डेप्थ सेंसर और एक 2MP का मैक्रो कैमरा शामल होगा। फोन के फ्रंट में f/2.0 अपर्चर वाला 8MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़ेंः 6000mAh बैटरी वाले Infinix Smart 7 पर भारी छूट, महज 2,500 रुपये में ले जाएं घर

साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस यह स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी के साथ आएगा, जो 15W चार्जिंग को सपोर्ट केरगी। हैंडसेट 5G SA/NSA, 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 ac, Bluetooth 5.1, GPS, and USB Type-C सहित अन्य कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आएगा।

Lava Blaze 1X 5G की भारत में क्या होगी कीमत?

कीमत की जहां तक बात है तो संभावना है कि यह लगभग 12,000 रुपये की कीमत के साथ दस्तक देगा। हालांकि, कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसकी कीमत की जानकारी नहीं दी है। लावा ब्लेज 1 एक्स 5जी ग्लास ब्लू और ग्लास ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।

First published on: Apr 28, 2023 10:46 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.