Electric Scooter: नए साल का आगाज हो चुका है। ऐसे में अगर आप नए साल के मौके पर अपने घर एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल, टू व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो बाजार में अपना एक धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करने वाला है। कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज के मामले में काफी बेहतर होने वाला है। यानी पेट्रोल का झंझट कम होने वाला है। चलिए विस्तार से जानते हैं इसकी कीमत, फीचर्स और लॉन्चिंग डेट के बारे में…
इस महीने लॉन्च होगी हीरो की ये दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर (Hero Electric Scooter launch)
दरअसल, हम यहां हिरो के जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात कर रहे हैं वह हीरो इलेक्ट्रिक एई-8 (Hero Electric AE-8) है। कंपनी अपने इस स्कूटर धांसू लुक और दमदार फीचर्स के साथ मार्केट में पेश करेगी। कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर सिंगल चार्ज पर 80 से 100 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है। यानी आपके खर्चे में काफी कमी आने वाली है। चलिए अब इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में जानते हैं।
और पढ़िए –
Hero Electric AE-8 के फीचर्स
हीरो के इस दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बात करें तो इसमें फुल-एलईडी हेडलाइट, एलईडी डीआरएल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे फीचर्स मिलेंगे। वहीं अगर रेंज की बात करें तो यह एक बार फुल चार्ज करने पर 80 से 100Km तक चल सकती है। स्पीड की बात करें तो इसकी टॉप स्पीड 45 किलोमीटर प्रति घंटा है।
ये भी पढ़ें: मात्र 500 रुपये में बुक करें ये धाकड़ इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज पर चलेगी 115 Km
हीरो इलेक्ट्रिक एई-8 की कीमत और लॉन्चिंग डेट
कीमत की बात करें तो हीरो अपने इस धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में 70 हजार रुपए तक की कीमत पर पेश कर सकती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 12 जनवरी, 2023 को लॉन्च होने हो सकती है। हालांकि, कंपनी की ओर से अभी तक इस स्कूटर की कीमत और लॉन्चिंग डेट के बारे में खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन इतना साफ है कि यह स्कूटर इसी महीने दस्तक दे सकती है।