OnePlus Smart TV: अगर आप अपने घर एक नया स्मार्ट टीवी लाने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए यह सुनहरा मौका हो सकता है। ई कॉमर्स साइट अमेजन पर इस समय OnePlus के धांसू 32 इंच के स्मार्ट टीवी पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। यानी आपके पास सस्ते में एक बेहतरीन टीवी खरीदने का मौका है। वनप्लस के जिस स्मार्ट टीवी पर छूट मिल रही है उसका नाम OnePlus 32 inches Y Series LED TV है। अब आइये विस्तार से जानते हैं इस टीवी के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और इसपर मिल रहे डील के बारे में जानते हैं…
OnePlus 32 inches Y Series LED TV की कीमत और ऑफर्स
वनप्लस के इस 32 इंच वाले Android LED TV की असली कीमत 21,999 रुपये है, लेकिन अमेजन पर अभी इस स्मार्ट टीवी को 36 फीसदी डिस्काउंट के बाद 13,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। वहीं अगर आप इस टीवी को ईएमआई पर खरीदना चाहते हैं, तो आप 669 रुपये प्रति माह की आसान EMI पर इसे अपना बना सकते हैं।
ये भी पढ़ें: धांसू फीचर्स से लैस है OnePlus Pad और OnePlus Buds Pro 2, जानें कीमत-स्पेसिफिकेशन्स
इतना ही नहीं बैंक ऑफर का लाभ उठाकर आप इस टीवी को और भी सस्ते दाम में खरीद सकते हैं। ICICI Bank क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 1000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है। वहीं IndusInd या Yes Bank क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 7.5 फीसदी (1500 रुपये तक) का इंस्टेंट डिस्काउंट पाया जा सकता है।
एक्सचेंज ऑफर का उठाएं लाभ
इसके अलावा कंपनी की ओर से इस टीवी पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। एक्सचेंज ऑफर के तहत आप 2,730 रुपये तक की छूट पा सकते हैं। हालांकि, इस बात का ध्यान रखें एक्सचेंज बोनस आपके पुराने डिवाइस की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करेगा। लेकिन मान लीजिए अगर आप एक्सचेंज और बैंक ऑफर का पूरा लाभ उठाने में कामयाब हो जाते हैं तो आप इस टीवी को (13,999- 1500-2,730) मात्र 9,769 रुपये में बना सकते हैं।
ये भी पढ़ें: वीवो भारत में V27 5G सीरीज को जल्द करेगा लॉन्च, जानें कीमत-स्पेसिफिकेशन्स
OnePlus Smart TV के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
OnePlus 32 inches Y Series LED TV में 32 इंच की LED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1366×768 पिक्सल और 60 Hz रिफ्रेश रेट है। वनप्लस का यह टीवी Netflix, Prime Video, Zee5, Oxygen Play, Eros Now, JioCinema, SonyLiv, Youtube, Hungama और Hotstar आदि को सपोर्ट करता है।
ये भी पढ़ें: 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ भारत में इस दिन लॉन्च होगा Xiaomi 13 Pro, जानें संभावित स्पेसिफिकेशन्स
कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर इसमें वाई-फाई, यूएसबी, ईथरनेट और HDMI का सपोर्ट दिया गया है। टीवी 20 वॉट साउंड आउटपुट प्रदान करता है, जिसके साथ Dolby ऑडियो और Dolby Atmos है। डिवाइस Android TV 11 पर काम करता है। इस टीवी में वनप्लस कनेक्ट इकोसिस्टम, गूगल एसिस्टेंट, क्रॉमकास्ट, मिराकास्ट, DLNA, ऑटो लो लेटेंसी मोड जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
अभी पढ़ें – टेक – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें