iQOO Neo 6: बड़ी टेक कंपनियों में शुमार अइकू 7 फरवरी को अपना नया स्मार्टफोन iQOO Neo 7 को लॉन्च करने वाला है। यूजर्स भी इस फोन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन, Neo 7 के लॉन्च से पहले iQOO Neo 6 का दाम बेहद कम हो गया है। ऐसे में अगर आप कम कीमत में एक अच्छा स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, आपके लिए यह एक सुनहरा मौका हो सकता है।
दरअसल, ई कॉमर्स साइट अमेजन पर इस समय ग्रेट रिपब्लिक डे सेल चल रही है। इस सेल के दौरान iQOO Neo 6 पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को भारत में 29,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था लेकिन अमेजन पर इस फोन को 27,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। इसके साथ ही फोन पर बैंक ऑफर भी दिया जा रहा है। SBI बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर इस फोन की कीमत 2,250 रुपये की छूट के बाद 24,999 रुपये हो जाती है। इसके अलावा iQOO Neo 6 पर एक्सचेंज ऑफर के तहत 18,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।
ये भी पढ़ें: मात्र 9,699 रुपये में खरीदें वनप्लस का धाकड़ 5जी फोन, धांसू फीचर्स से है लैस
iQoo Neo 6 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
आइकू के इस स्मार्टफोन में 6.62 इंच की फुल एचडी प्लस E4 एमोलेड डिस्प्ले देखने को मिल जाता है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर मिलता है। इस स्मार्टफोन को चीन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है।
कैमरे की बात करें तो फोटोग्राफी के लिए इसमें तीन रियर कैमरे मिलते हैं। जिसमें प्राइमरी लेंस 64MP का Samsung ISOCELL Plus GW1P सेंसर है। इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन भी है। दूसरा लेंस 12MP का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 2MP का मोनोक्रोम सेंसर है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन 4700mAh की बैटरी मिलता है जो 80W की Flash चार्जिंग सपोर्ट करता है। दावा है कि यह महज 12 मिनट में 50 फीसदी बैटरी चार्ज कर देती है। फोन का कुल वजन 190 ग्राम है।
ये भी पढ़ें: वनप्लस लॉन्च करेगा धाकड़ 5जी फोन, मिलेगा DSLR जैसा कैमरा
कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर आइकू के इस स्मार्टफोन में में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS/ A-GPS, NFC और USB टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। सिक्योरिटी के लीहाज से फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
अभी पढ़ें – टेक – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें