Oppo 5G Phones: भारतीय बाजार में आज के समय में हर बजट में स्मार्टफोन्स मौजूद हैं। सभी कंपनी ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए नए-नए फीचर्स के साथ एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लॉन्च करते रहती है। अगर बात करें ओप्पो की तो इसने भी भारत में कई धांसू स्मार्टफोन पेश कर चुका है। ऐसे में अगर आप ओप्पो की एक बजट फोन की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए ये खबर काम हो सकती है। यहां हम आपको ओप्पो के कुछ तगड़े स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे, जिसकी कीमत भी कम है और कई धांसू फीचर्स मिलते हैं। तो चलिए विस्तार से जानते हैं…
ये हैं ओप्पो के 4 अच्छे स्मार्टफोन्स (Oppo 5G Phones)
Oppo A54
ओप्पो के इस स्मार्टफोन में 6.51 इंच का एचडी+ डिस्प्ले मिलता है। फोन मीडियाटेक हेलियो P35 प्रोसेसर से लैस है। कैमरे की बात की जाए तो फोटोग्राफी के लिए इसमें 13MP + 2MP + 2MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। वहीं इसके फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000 एमएएच लिथियम-आयन पॉलिमर बैटरी मिलती है। इसकी कीमत 14,699 रुपये है।
ये भी पढ़ें: सेल के बाद भी वनप्लस के 5जी फोन पर बंपर डिस्काउंट, जल्द खरीदें
OPPO A74 5G
ओप्पो के इस स्मार्टफोन में 6.49 इंच एचडी+ डिस्प्ले मिलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 48MP + 2MP + 2MP का ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mah की बैटरी पैक मिलती है। ओप्पो ए74 5जी में 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। जिसकी कीमत 14,990 रुपये है।
Oppo F21s Pro 5G
ओप्पो एफ21एस प्रो में 6.43 इंच D + E3 सुपर AMOLED डिस्प्ले मिलता है। कैमरे की बात करें तो इसमें 64MP + 2MP + 2MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन के फ्रंट में 16MP + 2MP का डुअल सेल्फी कैमरा मिलता है। फोन को पावर देने के लिए 4000 की बैटरी दी गई है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम SM6225 स्नैपड्रैगन 680 4G (6 एनएम) प्रोसेसर से लैस है। ओप्पो का यह फोन 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। जिसकी कीमत 25,999 रुपये है।
ये भी पढ़ें: क्रोमा सेल में सबकुछ सस्ता! स्मार्टवॉच से लेकर लैपटॉप तक जल्द खरीदें
OPPO A31
कंपनी के इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच की एचडी+ डिस्प्ले मिलती है। फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। जिसमें 12MP + 2MP + 2MP का कैमरा शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इस फोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है। बैटरी की बात की जाए तो इसमें 4230 एमएएच की बैटरी मिलती है। फोन 6GB रैम + 128GB स्टोरेज कै साथ आता है। इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
- अभी पढ़ें – टेक – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें